Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी है जो अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए किसी भी अहम मुकाबले में जीत दिला सकते हैं. आज हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात करने जा रहे हैं जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया.
बाबर आजम जिस तरह की जबरदस्त फॉर्म में नजर आए उसे देखकर गेंदबाजों की हवा टाइट हो गई, जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक से बढ़कर एक शॉट लगाए और गेंदबाजों को अपने आगे नतमस्तक कर दिया.
Babar Azam ने खेली 122 रन की पारी
हम यहां बाबर आजम की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में लगाया जहां अपनी टीम के लिए बाबर आजम ने 59 गेंद का सामना करते हुए 122 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाए जिन्होंने 206.77 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.
इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की पारी इसलिए भी काफी अहम थी क्योंकि उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसके बाद आगे के बल्लेबाजों पर ज्यादा प्रेशर नहीं रहा.
9 विकेट से पाकिस्तान को मिली जीत
साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान की टीम ने तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया. इस मुकाबले में देखा जाए तो टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन का स्कोर बनाया.
साउथ अफ्रीका जैसी टीम के गेंदबाजों को चकमा देते हुए जब पाकिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की तो एक विकेट के नुकसान पर ही 18 ओवर में टीम ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से इस मुकाबले को अपने पक्ष में किया.
Babar Azam को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
इस मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) ने जो 122 रनों की शतकीय पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला जहां बाबर आजम ने बिल्कुल ट्रेविस हेड के अंदाज में बल्लेबाजी की जिन्होंने न केवल अपनी टीम को जिताया बल्कि विरोधी गेंदबाजों को भी यह साबित कर दिया कि अगर वह चाहे तो अपने दम पर अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं और बाबर ने ऐसा ही किया.