Babar Azam

Babar Azam: ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब सोशल मीडिया के माध्यम से एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी के आंकड़ों का सरेआम मजाक उड़ाता हो. पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ इस वक्त कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है जिनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ रही हैं. इस वक्त इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने सरेआम बाबर का मजाक उड़ा दिया है जो इस वक्त चर्चा का विषय छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने एक तस्वीर साझा कर बाबर आजम के आंकड़ों की फजीहत की है. यह मजाक पाकिस्तान सुपर 2025 में खेली सबसे तेज अर्धशतकीय पारी और सबसे स्लो 50 बनाने का था. इसके बाद फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है.

इस विदेशी खिलाड़ी ने Babar Azam का उड़ाया मजाक

Babar Azam

हम यहां जिस विदेशी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सैम बिलिंग्स है जिन्होंने बाबर आजम की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दौरान बाबर आजम और सैम बिलिंग्स ने अपनी-अपनी टीम के लिए एक-एक पारी खेली थी, जिसका पोस्ट बिलिंग्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें नजर आ रहा है कि लाहौर कलंदर्स के लिए सैम बिलिंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक ठोका

जो कि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का सबसे तेज अर्धशतक माना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम की तस्वीर नजर आ रही है जिसमें पेशावर जाल्मी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 47 गेंद पर बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया जो पाकिस्तान सुपर लीग का सबसे धीमा अर्थशतक माना जाता है जहां बिना कुछ कहे पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में सबसे धीमा अर्धशतक बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड बाबर आजम (Babar Azam) के नाम जो दर्ज है, उसे लेकर सैम ने जले पर नमक छिड़का है.

क्रिकेट जगत में फिर हुई बाबर की फजीहत

आपको बता दें कि सैम बिलिंग्स लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं जिनके आकडे़ उनकी टीम के लिए काफी दमदार है. इंस्टाग्राम पर एक क्रिकेट पेज ने दोनों अलग रिकॉर्ड का पोस्ट शेयर किया जिसे सैम बिलिंग्स ने दोबारा शेयर करके बाबर आजम (Babar Azam) की खिल्ली उड़ाई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तो बाबर आजम जमकर ट्रॉल हो रहे हैं.

दरअसल भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान सुपर लीग को आनन-फानन में बीच में ही रोका गया लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मुकाबला कब और कहां खेले जाएंगे. माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बहुत जल्द ही इसके लिए नई तारीख और नई जगह का ऐलान कर सकता है.

Read Also: इंग्लैंड सीरीज के लिए स्क्वाड में बड़ा बदलाव, ICC के नंबर 1 गेंदबाज को किया गया टीम से बाहर