Babar Azam: पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत अच्छी हुई थी। उन्होंने अपने शुरूआती दो मैचों में लगातार जीत हासिल की। मगर अब पिछले दो मैचों में उन्हें बैक टू बैक दो हार झेलनी पड़ी हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरी जर्सी वाली टीम को 62 रन से शिकस्त मिली।
बैंगलोर में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 367/9 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवरों में 305 रन बनाकर ढेर हो गई। इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने एक बड़ा बयान दिया।
Babar Azam ने करारी शिकस्त के बाद दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरा मैच हारने के बाद बाबर आज़म (Babar Azam) अपनी टीम से काफी निराश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही बाबर ने डेविड वॉर्नर का कैच ड्रॉप करने वाले उसामा मीर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“हम गेंद के साथ ज्यादा बेहतर नहीं रहे। अगर आप डेविड वॉर्नर जैसे किसी शानदार बल्लेबाज का कैच छोड़ देंगे, तो वो आपको बख्शेंगे नहीं। ये एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, यहां गलती की बेहद कम गुंजाइश है।”
यह भी पढ़ें: VIDEO: रवींद्र जडेजा ने लपका हवाई छलांग लगाकर अद्भुत कैच, फिर फिल्डिंग कोच ने भी ठोक दिया सलाम
बाबर आज़म ने बताया कहां पर हुई उनकी टीम से चूक?

बाबर आज़म (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान आखिरी के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन साथ ही साथ शुरूआती 10 ओवरों में उनके प्रदर्शन की आलोचना भी की। बाबर ने कहा,
“आखिरी के कुछ ओवरों में हमने जिस तरह से वापसी की, उसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है। उन्होंने बस सही लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की और स्टंप्स पर गेंद डाली।”
“इसके बाद जब हम लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो मेरा मैसेज सभी को साफ था कि हम ये कर सकते हैं, हमने इसे पहले भी किया है। शुरुआत भी अच्छी हुई। मगर बीच के ओवरों में हमें छोटी साझेदारियां मिलीं। 350+ स्कोर का पीछा करते समय बीच के ओवर्स में बड़ी साझेदारियों की जरूरत होती है। ईमानदारी से कहूं तो हमें पहले 10 ओवर्स में विकेट लेकर और मिडिल ओवर्स में पार्टनरशिप बनाकर मैच जीतना होगा।”
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर! अब ये खूंखार खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस