Babar Azam: पाकिस्तान ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का अपना अंतिम मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला। फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले में उन्हें 3 विकेट से करीबी जीत मिली। इस मैच के खत्म होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने आज के प्रदर्शन के लिए अपने खिलाड़ियों की तारीफ की, लेकिन पिछले मुकाबलों की गलतियों को भी याद किया। साथ ही उन्होंने टीम में सुधार करने की भी बात कही है।
क्या बोले Babar Azam?
आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपने खिलाड़ियों को जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
“हां, हमने अच्छा प्रदर्शन किया, हमने गेंद से शुरुआती विकेट लिए। हालांकि, बल्ले से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। लगातार विकेट गंवाए, मगर फिर भी अंत में जीत हासिल करके अच्छा लगा। मुझे लगता है कि यहां गेंदबाजी के मामले में परिस्थितियां हमारे गेंदबाजों के अनुकूल हैं।”
यह भी पढ़ें : IRE vs PAK: बाल-बाल बची पाकिस्तान की इज्जत, आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में 3 विकेट से मिली बेहद करीबी जीत
टीम में बदलाव करेंगे Babar Azam
कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का कहना है कि पाकिस्तान लौटने के बाद वे गलतियों का आकलन करेंगे और टीम में सुधार करेंगे। उन्होंने कहा,
“यूएसए और भारत के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान कुछ गलतियाँ हुई थी, जब आप विकेट खोते हैं, तो दबाव आप पर होता है। देखते हैं अब टीम को क्या चाहिए, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं होगी, हमारे पास खिलाड़ियों का एक अच्छा समूह है, हमें घर जाना होगा, बातचीत करनी होगी और देखना होगा कहां हमारी कमी थी। हम क्लोज मैच नहीं जीत सके, एक टीम के रूप में हम अच्छे नहीं थे।”
ऐसा रहा पाकिस्तान का सफर
पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ रहा है। उन्हें अपने पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ भी उन्होंने जीता जिताया मैच गवां दिया। कनाडा के खिलाफ तीसरे मैच में पाकिस्तान को जीत मिली, लेकिन तब तक काफी देर चुकी थी। वहीं, अब हरी जर्सी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में आयरलैंड को हराया है। मगर इससे भी सुपर 8 के क्वालिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया ने घर बुलाकर उतारी दक्षिण अफ्रीका की इज्जत, बेंगलुरु में 143 रन के बड़े अंतर से दी पटखनी