Babar Azam
Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका गई हुई हैं, जहां वे एशिया कप 2023 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज  खेल रही है। मंगलवार यानी आज श्रृंखला का पहला मुकाबला हंबनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर अब तक पाकिस्तानी टीम के लिए यह फैसला सही साबित नहीं हुआ है। उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। इसी के साथ हरी जर्सी वाली टीम की एशिया कप और फिर भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप की तैयारियों की पोल खुल गई है।

शून्य पर ढेर हुए बाबर आज़म

Babar Azam
Babar Azam

इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई। फखर ज़मान (2) के रूप में पहले ही ओवर में उन्हें बड़ा झटका लगा। इसके बाद मैदान पर उतरे बाबर आज़म (Babar Azam) से पाकिस्तानी फैंस को एक लम्बी और टिकाऊ पारी की उम्मीद थी। मगर बाबर भी दूसरे ही ओवर की आखिरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर वापस चलते बने। स्पिनर मुजीब उर रहमान ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

इस खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर गुस्साए फैंस उन्हें जमकर लताड लगा रहे हैं, तो कुछ फैंस इस मौके पर उनके मजे ले रहे हैं। हालांकि, एशिया कप से ठीक पहले बाबर आज़म के इस प्रदर्शन ने उनकी तैयारियों की पूरी खोल दी है।

 

पाकिस्तान की आधी टीम हुई ढेर

फखर जमन और बाबर आज़म (Babar Azam) के आउट होने के कुछ ही देर बाद मोहम्मद रिजवान (21) भी अपना विकेट मुजीब उर रहमान को देकर चलते बने। रहमान ने उन्हें भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद आग़ा सलमान भी महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इफ्तिखार अहमद ने इमाम उल हक़ के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी कर पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मगर वे भी मोहम्मद नबी के जाल में फंस गए और 30 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक शादाब खान (56) और इमाम उल हक़ (59) क्रीज पर डटे हुए हैं। पाकिस्तान का स्कोर 148/5 (35 ओवर) है।