Bad News About Kane Williamson For New Zealand Fans
Bad news about Kane Williamson for New Zealand fans
Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत काफी अच्छी की थी। उन्होंने लगातार चार मैच अपने नाम किए। मगर इसे उन्हें अगले दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी। फ़िलहाल वे अब तक खेले 6 मैचों में 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड को आज यानि बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 का अपना सातवां मैच खेलना है। कीवी टीम चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर हार के सिलसिले को खत्म किया जाए। मगर मैच शुरू होने से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर एक बेहद बुरी खबर आई है।

न्यूजीलैंड के फैंस के लिए आई बुरी खबर

Kane Williamson
Kane Williamson

बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप 2023 का एक हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। उम्मीद थी कि इस मुकाबले में ब्लैक कैप्स की अगुवाई उनके रेगुलर कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी नजर नहीं आएंगे। उन्होंने लिखा,

“केन विलियमसन को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर कर दिया गया है। विलियमसन पिछले दो दिनों से नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कल (बुधवार को) मैच में वापसी से रोक दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच से पहले उनकी फिटनेस का फिर से आकलन किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न

नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं Kane Williamson

Kane Williamson
Kane Williamson

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते समय केन (Kane Williamson) के घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद वे लम्बे समय तक टीम से बाहर रहे और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम में वापसी की थी। 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ ब्लैक कैप्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, इसी मैच के दौरान उनके अंगूठे में चोट लगी और फिरसे उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है।

हालांकि, पिछले दो दिनों से विलियमसन ने नेट्स पर खूब बल्लेबाजी की है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी मुकाबले के लिए फिट नहीं हो सके। अब उम्मीद जताई जा रही है कि 4 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही वे प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा