Bad News Came Out From The Sports World, 56 People Died In A Stampede During The Match.

Sports World : हाल ही में खेल जगत के एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है, खबरों के मुताबिक लाइव चल रहे मैच में रेफरी के गलत फैसले के चलते दो टीमों प्रशंसकों के मध्य बहस छिड़ी और बाद में भगदड़ मच गई। जिसके चलते 56 लोगों को मौत का सामना करना पड़ा। सामने आई खबरों के अनुसार देश के संचार मंत्री ने इस घटना के जांच के आदेश दिए है, वहीं दोषियों पर कार्यवाही करने के भरोसा दिया है। खेल जगत (Sports World) में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है, वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Sports World :भगदड़ से हुई 56 लोगों की मौत

Sports World
Sports World

जैसा की हमने आपको बताया एक लाइव मैच के दौरान रेफरी के गलत फैसले के कारण दो टीमों के फैंस के मध्य टकराव हुआ और बाद में भगदड़ मच गई, जिसके चलते 56 लोगों की मौत हुई है, वहीं दर्जनों लोग अभी घायल है। दरअसल यह घटना अफ्रीका महाद्वीप के साउथ गिनी देश की है। जहां पर एक फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी के एक फैसले के चलते पूरा विवाद हुआ और बाद में भगदड़ मची, जिसके चलते 56 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, इस घटना से पूरा खेल जगत दुखी है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

रेफरी के फैसले पर हुआ बड़ा विवाद

Sports World
Sports World

सामने आ रही खबरों के मुताबिक अफ्रीका के साउथ गिनी देश में एक फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जा रहा था। एनजेराकोरे और लेबा दो टीमों के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान रेफरी के एक फैसले के बाद दोनों टीमों में विवाद हुआ, कुछ ही देर में स्टेडियम में मौजूद दोनों टीमों के फैंस के बीच आपस में टकराव हुआ।

जिसके चलते पुलिस ने आंसू गैस के गोलियां बरसाई और दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 56 लोगों की जाने जा चुकी है। साउथ गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ में हुई 56 लोगों की मौत के चलते पूरे खेल जगत में मातम पसरा हुआ है। खबरों के अनुसार मृतकों में ज्यादातर बच्चे है, जो भगदड़ के दौरान दब गए। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज घर पर खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रणजी के 4 खूंखार खिलाड़ियों का डेब्यू

"