भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद संन्यास ले रहा है ये खिलाड़ी, खुद किया ऐलान

IND vs BAN : इन दिनों टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस दौरान सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में बांग्लादेश को मात दे दिया। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा मैच 9 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाना है, इस मैच से ठीक पहले एक दिग्गज खिलाड़ी के सन्यास लेने की खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज के तुरंत बाद सन्यास की घोषणा कर सकता है।

IND vs BAN : सन्यास लेगा यह दिग्गज खिलाड़ी?

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के बीच ऐसी खबरें सामने आ रही है की बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) इस शृंखला के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से सन्यास का ऐलान कर सकते है। बांग्लादेशी स्टार खिलाड़ी ने इससे पहले टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया है। अब वह टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कहने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मौजूदा समय में खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में यह कुछ खास नहीं कर सके थे और केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें : 3 साल बाद टीम में वापसी कर Varun Chakravarthy ने गंभीर नहीं इस दिग्गज को किया धन्यवाद, बोले- मेरा ये पुनर्जन्म है

अच्छा रहा है टी20 करियर

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

अगर हम बांग्लादेशी क्रिकेटर महमूदुल्लाह (Mahmudullah) के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो स्टार क्रिकेटर का करियर अच्छा रहा है। इन्होंने 139 टी20 मैचों में बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए धाकड़ खिलाड़ी ने 128 पारियों में 23.48 की औसत से 2395 रन बनाएं है। धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से इस फॉर्मेट में कुल 8 अर्धशतकीय पारियां निकाल चुकी है, 64 रन नाबाद इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।

वहीं अगर हम गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 78 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 40 विकेट लिए है, 10 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। महमूदुल्लाह की गेंदबाजी औसत 27.35 रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबला इनके टी20 आई करियर का अंतिम मैच हो सकता है।

यह भी पढ़ें : BCCI से करोड़ों ऐंठने के बाद भी नहीं भरा गिल का पेट, इस विदेशी टीम से खेल रहे हैं पार्ट टाइम क्रिकेट

"