Champions Trophy 2025 (चैंपियंस ट्रॉफी) को शुरु होने में अब केवल चार दिन बचे हैं, और टीम इंडिया (Team India) कल दुबई रवाना हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार क्लीन स्वीप से आत्मविश्वास तो बढ़ा, लेकिन क्या यह टूर्नामेंट के लिए पक्की तैयारी का संकेत है? जवाब है – नहीं!
सीधे टूर्नामेंट में उतरेंगे रोहित के शेर!
यह भी पढ़ें-नहीं संभली वरूण चक्रवती से खुशी, एक दिन बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ा मुकाबला – 23 फरवरी को पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज भिड़ंत! वहीं, 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टक्कर होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा।
इस बार टीम में पांच स्पिनरों को जगह मिली है, लेकिन बड़ा झटका यह है कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। वहीं, मोहम्मद शमी की फिटनेस अब तक रहस्य बनी हुई है। अगर वो नहीं खेले, तो भारतीय तेज आक्रमण कमजोर दिख सकता है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सफेद गेंद सीरीज में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन ये दोनों ही जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा कर सकेंगे ये मानना बेमानी होगी।
Champions Trophy 2025-14 महीनों में सिर्फ 6 वनडे!
टीम इंडिया ने पिछले 14 महीनों में केवल 6 वनडे खेले हैं। इतने कम मैचों के बाद सीधे चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में कूदना जोखिम भरा हो सकता है। सबसे बड़ी चिंता – कोई अभ्यास मैच नहीं! यानी टीम को सीधे बांग्लादेश से मुकाबला खेलना होगा। अब देखना होगा भारत इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करता है।इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने धमाकेदार वापसी की, जिससे उनके आत्मविश्वास को जबरदस्त बूस्ट मिला। लेकिन क्या ये लय बड़े टूर्नामेंट तक बरकरार रहेगी? यह सवाल हर फैन के मन में घूम रहा है!
इंग्लैंड को 141 रनों से धोकर भारत ने अपनी ताकत जरूर दिखाई, लेकिन असली परीक्षा अब चैंपियंस ट्रॉफी में होगी। बिना ज्यादा वनडे मैच खेले और बिना अभ्यास मुकाबलों के, टीम इंडिया कितनी तैयार है, ये 20 फरवरी से पता चलेगा। रोहित एंड कंपनी को अब हर मैच में 110% देना होगा, वरना ट्रॉफी का सपना मुश्किल हो सकता है
यह भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई घोषित, केएल राहुल और हर्षित राणा हुए बाहर, पंत की हुई एंट्री