नागपुर वनडे से पहले आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, दिग्गज बल्लेबाज का हुआ भयंकर रोड एक्सीडेंट

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी गुरुवार से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, नागपुर वनडे से पहले भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज का रोड एक्सीडेंट हो गया है।

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज का हुआ रोड एक्सीडेंट

Team India
Team India

दरअसल टीम इंडिया (Team India) के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ बीते मंगलवार (4 फरवरी 2025) शाम को सड़क हादसे का शिकार हो गए, हालांकि यह हादसा ज्यादा बड़ा नहीं था। आपको बता दें,  द्रविड़ की कार को एक मालवाहक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ को ऑटो ड्राइवर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटे केएल राहुल, ताबड़तोड़ शतक से विजय हजारे ट्रॉफी में काटा बवाल

ऑटो ने मारी टक्कर

Team India
Team India

खबरों की माने तो 4 फरवरी 2025 को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर खड़ी राहुल द्रविड़ की हुंडई क्रेटा SUV को पीछे से आ रहे एक लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी। उस दौरान पूर्व कप्तान (Team India) की कार पार्किंग में खड़ी थी। इस टक्कर के कारण उनकी कार आगे खड़ी दूसरी कार से जा भिड़ी। इस पूरी घटना के बाद द्रविड़ काफी नाराज नजर आए और दोनों के बीच कुछ देर तू- तू,मैं- मैं होती रही।

भारतीय टीम ने जीता था खिताब

Team India
Team India

साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ ने 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) ने 11 साल के लंबे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद, भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के नए हेड कोच के रूप में पदभार संभाला था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने उड़ाया रणजी में गर्दा, 25 चौकों – 1 छक्के के साथ खेली 169 रन की आक्रामक पारी