Ban Vs Ind Embarrassing Performance Of Team India Lost First Odi Against Bangladesh By 40 Runs

BAN vs IND: बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (BAN vs IND) के बीच पहला वनडे आज खेला गया। बांग्लादेश ने 40 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर बांग्लादेशी टीम ने 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया की पूरी टीम 35.5 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना होने वाली है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Ban Vs Ind

बांग्लादेश के ढाका में आज तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (BAN vs IND) आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट केवल 14 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान निगर सुल्ताना (38) ने बनाए। उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अंत में पूरी टीम 152 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…ऋषभ पंत ने ने बैजबॉल अंदाज में बनाया गेंदबाजों का भूत, महज 17 गेंदों में जड़ा शतक

बांग्लादेश ने भारत को 40 रनों से दी मात

Ban Vs Ind

बांग्लादेश (BAN vs IND) द्वारा मिले 153 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके 4 विकेट केवल 44 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिप्ती शर्मा (20) ने बनाए। हालांकि उन्हें छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहा। टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। अंत में पूरी टीम 35.5 ओवर में महज 113 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को बांग्लादेश (BAN vs IND) के हाथों 40 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

वर्ल्ड कप 2023 देखने पाकिस्तान से भारत आई हैं सीमा, खुद प्रेमी ने उठाया राज से पर्दा

"