BAN vs ZIM: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर दुनिया भर के तमाम क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच एक अलग ही दीवानगी देखी जा रही है. इसी बीच देखा जाए तो बांग्लादेश और जिंबॉब्वे के बीच 20 अप्रैल से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है.
जिसमें 22 साल के तेज गेंदबाज को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को प्रभावित किया है और यह मौका हासिल किया है.
BAN vs ZIM: इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
जिंबॉब्वे (BAN vs ZIM) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम के नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को कमान सौंप गई है, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से चूक गए थे. इसके अलावा मुशफिकुर रहीम की टीम में वापसी हो रही है जो पिछले टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के लिए नहीं खेल पाए थे.
आपको बता दे कि इस मैच में चोट के कारण तस्कीन अहमद बांग्लादेश के साथ नहीं खेल पाएंगे. साथ ही साथ पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण लिटन दास सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है जिस कारण कई नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है.
22 साल के इस खिलाड़ी को मिला मौका
जिंबॉब्वे (BAN vs ZIM) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम ने 22 साल के युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित करने का काम किया है. तंजीम ने बांग्लादेश के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 28 मैच खेले हैं, जहां एक बार फिर से इस खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है ताकि आगे निरंतर इन्हें टीम में मौके दिए जा सके.
इन खिलाड़ियों को रखा गया बाहर
जिंबॉब्वे (BAN vs ZIM) के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने पिछले सीरीज में खेलने वाले शहादत हुसैन, हसन महमूद और शोर फुल इस्लाम जैसे खिलाड़ी को बाहर किया है. आपको बता दे कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 अप्रैल से सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है, जिसका दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 28 अप्रैल से चटगांव में खेला जाएगा.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस वक्त अपने स्क्वाड में कई युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया है जो जिंबॉब्वे को कई टक्कर देते नजर आएंगे.
BAN vs ZIM : टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, जेकर अली अनिक (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब.