BAN vs IND: बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (BAN vs IND) के बीच तीसरा टी20 आज खेला गया। बांग्लादेश ने 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर अपने पूरे 20 ओवर के बाद महज 102 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को 10 गेंद रहते ही प्राप्त कर लिया। इस जीत के बाद बांग्लादेशी टीम ने 1-2 से इस श्रंखला को खत्म किया।
टीम इंडिया का बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण
बांग्लादेश के ढाका में आज तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में बांग्लादेश महिला टीम और भारतीय महिला टीम (BAN vs IND) आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट केवल 20 रनों पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बनाए। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करके 40 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया जैसे-तैसे 102 रनों तक पहुंच पाई।
यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर का टूटा दिल, शुभमन गिल ने अपने पहले प्यार के साथ बिताए खास लम्हें, तस्वीर हुई लीक
बांग्लादेश ने भारत को 4 विकेटों से दी मात
टीम इंडिया द्वारा मिले 103 रनों के जवाब में बांग्लादेश की तरफ से शमीमा सुल्ताना ने 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दी। हालांकि बाद में टीम इंडिया ने लगातार विकेट लेकर मैच में वापसी करने की कोशिश की थी मगर लक्ष्य छोटा होने के कारण मैच उनसे दूर होता चला गया। टीम इंडिया की तरफ से मिन्नू मनी और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट हासिल किए। बता दें कि इस जीत के बाद बांग्लादेशी टीम ने 1-2 से इस (BAN vs IND) श्रंखला को खत्म किया।
गौतम गंभीर और युवराज सिंह ने संन्यास से की वापसी, अब दोनों अमेरिका के लिए खेलते आएंगे नजर