Bangladesh-Captain-Shakib-Al-Hasan-Left-Cricket-And-Started-Playing-Football-Now-Out-Of-World-Cup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन आने वाली 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। उससे पहले इस टूर्नामेंट में भाग ले रही तमाम 10 टीमें भारत पहुंच चुकी है। जिसमें बांग्लादेश की टीम भी शामिल हैं और जल्द ही इस टूर्नामेंट के वार्म अप मैच भी शुरू होने वाले है। लेकिन इस बीच बांग्लादेश की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका लग चुका है, टीम का कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) टीम से बाहर हो चुका है। जी हां शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को लेकर बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है।

शाकिब अल हसन हुआ बाहर

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

आपको बताते चलें कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत से तुरंत पहले ही चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया यह जा रहा है कि वह क्रिकेट के बजाय फुटबॉल खेलते समय चोटिल हुए। जिसके कारण अब वह टूर्नामेंट के कई मैचों में टीम का हिस्सा भी नहीं बन सकेंगे। यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।

दरअसल बताया यह भी जा रहा है की बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पूरे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर नहीं हुए हैं। बल्कि इस टूर्नामेंट के दो वार्म अप मैचों से वह बाहर हो चुके हैं। बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में भारत में वजीट किया था और इसी के साथ अनहोनी हो गई। शाकिब अल हसन के बाद अब ऑलराउंडर मेहंदी हसन विराज को टीम का अस्थाई कप्तान बनाया गया है।

भारत पहुंची बांग्लादेशी टीम

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली बांग्लादेशी टीम भारत पहुंच चुकी है और वह अपने वार्म अप मैच के लिए भी तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ उसका सबसे पहले वार्म अप मैच खेला जाएगा। वहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के चोटिल होने के बाद टीम में चिंता बढ़ी हुई है और वर्ल्ड कप तक उनके ठीक होने की दुआएं भी की जा रही है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट्स के हवाले से वह ठीक हैं और वर्ल्ड कप तक मैच खेलने के लिए फिट भी हो जाएंगे।

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम:- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल हुसैन शंटो (उपकप्तान), महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब।

 

इसे भी पढ़ें:-

ना विराट, ना रोहित बल्कि वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतेंगे ये खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक ने की भविस्यवाणी

तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बाहर, ये तेज गेंदबाज कर सकता रिप्लेस