Bangladesh Cricket Team Dropped A Simple Catch
Bangladesh cricket team dropped a simple catch

Bangladesh Cricket Team: इंडियन प्रीमियर लीग की धूम से दूर बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला श्रीलंका ने 328 रन से अपने नाम किया, जबकि दूसरा मुकाबला शनिवार से चटगांव में शुरु हुआ।

इस मुकाबले के दूसरे दिन मैदान पर हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के 3 फील्डर मिलकर एक आसान सा कैच नहीं लपक पाए। इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख फैंस बांग्लादेशी टीम का मजाक उड़ा रहे हैं।

3 फील्डर मिलकर नहीं पकड़ सके कैच

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

चटगांव में खेले जा रहे इस मुकाबले में, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहले दिन खत्म होने तक 314/4 का विशाल स्कोर बना लिया। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए टोटल 531 रन बनाए। इसी बीच श्रीलंका की पारी के 121वें ओवर के दौरान मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला।

दरअसल, बांग्लादेशी (Bangladesh Cricket Team के) पेसर खालिद अहमद ने ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टम्प के काफी बाहर की तरफ फेंकी, जिस पर प्रभात जयसूर्या ने कवर ड्राइव मारने का प्रयत्न किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर तैनात कप्तान नजमुल हुसैन शांतों की तरफ गई। इस आसान से कैच को वो नहीं पकड़ सके और गेंद उनके हाथ से छिटक गई। नजमुल के बराबर में खड़े दूसरे फील्डर ने भी इस छिटके हुए कैच को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से भी उछल गई, जिसे तीसरे फील्डर ने पकड़ना चाहा। मगर वे भी इस कोशिश में नाकाम रहे। इस घटनाक्रम का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

ऐसा है मुकाबले का हाल

Ban Vs Sl
Ban Vs Sl

मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। निशान मदुषका और दिमुथ करुणारत्ने की सलामी जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की। मदुषका ने 57 रन, जबकि करुणारत्ने ने 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा कुशल मेंडिस ने 93 रन और दिनेश चांदीमल 59 रन बनाए।

कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। कमिंडू मेंडिस ने भी 92 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 3 और हसन महमूद ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा खालिद अहमद और मेहदी हसन मिराज को भी 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल

"