Bangladesh Senior Team: बांग्लादेश क्रिकेट से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। आपको बता दें, बांग्लादेश के सीनियर क्रिकेटरों की तैयारी पर सवाल उठाते हुए बांग्लादेश अंडर-15 लड़कों की टीम ने सीनियर टीम रेड टीम को 87 रनों से हरा दिया है।
इस मुकाबले का आयोजन सीनियर टीम (Bangladesh Senior Team) के खिलाड़ियों की मजबूती परखने और विश्व कप की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है। जिसमें बांग्लादेश की सीनियर टीम 100 रन भी नहीं बना पाईं, इस शर्मनाक हार के बाद सीनियर खिलाड़ियों की हर जगह थू – थू हो रही है।
अंडर-15 लड़कों ने बांग्लादेश सीनियर टीम को सिखाया सबक

दरअसल हाल ही में बांग्लादेश महिला क्रिकेटरों की तैयारी पर सवाल उठाते हुए बांग्लादेश अंडर-15 लड़कों की टीम ने सीनियर महिला रेड टीम (Bangladesh Senior Team) को धूल चटाते हुए 87 रनों से जीत हासिल की है।
यह मुकाबला BCB Women’s Challenge Cup 2025 के दौरान खेला गया, जो महिला खिलाड़ियों की मजबूती परखने और विश्व कप की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद मोहम्मद रिज़वान ने छोड़ा पाकिस्तान, अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अंडर-15 टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 181 रन बनाए। यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं माना जाता, लेकिन उनकी रणनीति और अनुशासन शानदार रहा। जवाब में उतरी बांग्लादेश की सीनियर महिला रेड टीम (Bangladesh Senior Team) शुरुआत से ही दबाव में रही।
बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौटती गईं और पूरी टीम 38 ओवरों में केवल 94 रन पर ऑल-आउट हो गई। इस तरह सीनियर खिलाड़ियों का स्कोर 100 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच सका और उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
🚨 FIRST TIME IN CRICKET 🚨
– Historic moment as Bangladesh U-15 Boys beat Bangladesh Int'l Women's Cricket Team quite comfortably 😲
– What's your take on this 🤔 pic.twitter.com/yw00551vdA
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 21, 2025
आलोचनाओं का शिकार हुई Bangladesh Senior Team
महिला रेड टीम का अनुभव और उम्र अंडर-15 लड़कों से कहीं ज़्यादा था। बावजूद इसके, उनकी गेंदबाज़ी और फिटनेस के आगे महिला टीम टिक नहीं सकी। नतीजा यह रहा कि सोशल मीडिया पर फैंस ने महिला टीम (Bangladesh Senior Team) की कड़ी आलोचना शुरू कर दी। कई लोगों ने कहा कि यह हार बांग्लादेश महिला क्रिकेट की कमजोर तैयारी को उजागर करती है।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस हार से महिला खिलाड़ियों को सबक लेना होगा। तकनीकी रूप से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में सुधार की ज़रूरत है। साथ ही, फिटनेस और मानसिक मजबूती पर भी गंभीरता से काम करना होगा। अंडर-15 टीम के खिलाफ हार यह साबित करती है कि सीनियर खिलाड़ियों (Bangladeah Senior Team) में फुर्ती और आत्मविश्वास की कमी रही।
यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेटरों के लिए तैयारी का एक अहम हिस्सा है क्योंकि आने वाले महीनों में ICC Women’s World Cup 2025 खेला जाना है। यदि बांग्लादेश महिला टीम को अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें इस हार को भूलकर कमियों पर ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप मैच से पहले फैंस को मिला सरप्राइज,17 महीने बाद खूंखार गेंदबाज की टीम में हुई वापसी