Bangladeshi-Batsman-Gave-Wicket-To-Kuldeep-Yadav-Video-Went-Viral

Kuldeep Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 17 पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत इस मैच को जीतकर अंकतालिका में पहला स्थान प्राप्त करना चाहेगा। अब तक उन्होंने तीन मैच खेले हैं और तीनो में जीत हासिल की है। वहीं, बांग्लादेश को अपने शुरूआती तीन में से आखिरी दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में वे हार के इस सिलसिले को खत्म करना चाहेंगे।

बहरहाल मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हरी जर्सी वाली टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। हालांकि, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए इस साझेदारी को समाप्त किया। इस वाकिए का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है।

Kuldeep Yadav ने दिलाई भारत को पहली सफलता

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को अच्छी शुरुआत मिली है। टीम के सलामी बल्लेबाज तंज़ीद हसन और लिटन दास ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 93 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इससे पहले की यह साझेदारी और खतरनाक होती, टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने तंजीद को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

तंजीद हसन का विकेट काफी टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी था। वे तेज गति से रन बना रहे थे। उन्होंने 43 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.60 रहा।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का 

Kuldeep Yadav ने तंज़ीद के लिए इस तरह बिछाया चक्रव्यूह

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

बांग्लादेश ने इस मुकाबले की बढ़िया शुरुआत करते हुए बिना नुकसान के 93 रन बना लिए थे। भारत के स्थिति खतरनाक हो रही थी। मगर तभी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने तंज़ीद हसन को अपनी जाल में फंसाया।

दरअसल, 15वें ओवर की चौथी गेंद कुलदीप ने स्टंप लाइन पर थोड़ी से शार्ट रखी, जिस पर बांग्लादेशी बल्लेबाज ने आगे बढ़कर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, वे इस गेंद की लाइन और लेंथ को भांपने में बिलकुल भी सफल नहीं हुआ। गेंद उनके बल्ले के नीचे से होते हुए सीधे पैड पर जा लगी और अंपायर ने इसे एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला कुलदीप-चहल का खतरनाक रिप्लेसमेंट, सिर्फ 13 रन देकर झटके 5 विकेट, डेब्यू हुआ पक्का