Bangladeshi Cricketer Played An Innings Of 274 Runs In Bcl

BCL: वैसे तो कई ऐसे क्रिकेटर है जो भोलेनाथ के भक्त है लेकिन आज हम एक ऐसे बांग्लादेशी क्रिकेटर की बात कर रहे हैं जो भोलेनाथ का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है और जब यह खिलाड़ी हाथ में बल्ला लेता है तो एक गजब रौद्र रूप में नजर आते हैं. इसका उदाहरण इस खिलाड़ी ने बार-बार पेश किया है.

आज हम इस बांग्लादेशी खिलाडी़ के उस ऐतिहासिक पारी की बात करने जा रहे हैं जिसके बारे में सोच कर ही दिमाग घूम जाता है, क्योंकि कई बार पूरी टीम मिलकर भी इस तरह का स्कोर नहीं बना पाती है जितना इस खिलाड़ी ने अकेले कर दिया. पड़ोसी देश के इस बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में वनडे जैसी बल्लेबाजी करके हर किसी को साबित कर दिया है कि उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है.

BCL: भोलेनाथ के सबसे बड़े भक्त बांग्लादेशी क्रिकेटर ने रचा कीर्तिमान

Bcl

हम यहां बांग्लादेश के जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले लिटन दास है जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखकर विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ गए. हम यहां बांग्लादेश क्रिकेट लीग (BCL) जो की एक फर्स्ट क्लास घरेलू टूर्नामेंट है उसमें साल 2018 के सीजन में सेंट्रल जोन और पूर्वी जोन के बीच खेले गए मुकाबले की बात कर रहे हैं.

इस मुकाबले में लिटन दास जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वह गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाने के लिए आए हैं. सेंट्रल जोन के खिलाफ लिटन दास हर दूसरी गेंद पर चौके- छक्के की बरसात कर रहे थे जिन्होंने अपने बल्ले से 35 चौके और गगनचुंबी छक्के लगाए. उनके सामने गेंदबाजों को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि किस तरह की गेंदबाजी शैली से उन्हें आउट किया जाए. हालांकि जब तक वह आउट होते तब तक उन्होंने अपना काम कर दिया था.

सिर्फ इतनी सी गेंद में खेली 274 रन की पारी

Bcl

लिटन दास ने अपनी पारी के दौरान 293 गेंद का सामना करते हुए 274 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. खास बात यह है कि अपनी टीम के लिए पहली इनिंग में लिटन दास ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई जिन्होंने 35 चौके और दो छक्के लगाए. अपनी पारी के दौरान लिटन ने 93 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. हालांकि उनकी बल्लेबाजी के दौरान अफीफ हुसैन का भरपूर साथ मिला जिन्होंने 142 रन बनाए.

आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि लिटन दास की इस तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम ईस्ट जोन ने 711 रन का पहाड़ जैसा स्कोर पहली इनिंग में बनाया. आपको बता दे कि लिटन दास भले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम (BCL) के लिए खेलते हैं लेकिन यह खिलाड़ी हिंदू समुदाय को मानते हैं और हिंदू धर्म से जुड़े सभी त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. यही वजह है कि भारत के साथ उनके संबंध भी काफी गहरे हैं.

Read Also: IND vs ENG: KL-अक्षर को झटका, इंग्लैंड दौरे से बाहर! दिल्ली कैपिटल्स के दो नए चेहरे टीम में हुए शामिल