Rohit Sharma : टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच से पहले भारतीय टीम आज 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले वार्मअप मैच से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की है। जिसके बाद से उस क्रिकेटर के बयान की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है।
बांग्लादेशी क्रिकेटर ने Rohit Sharma की तारीफ की
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज 1 जून को खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के वार्मअप मैच से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीन के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खूब तारीफ की है। जिसके बाद से उनके बयान की प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा की जा रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में उन्होंने कहा की,,
“मुझे लगता है की पिछले कुछ वर्षों में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की जिस तरह से कप्तानी की है,वह बेहतरीन रही है। एक कप्तान के तौर प्रत्येक खिलाड़ी उनका सम्मान करते है,वहीं खिलाड़ी के रूप में वह अकेले मैच जिताने की क्षमता रखते है।”
यह भी पढें : अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने बताई सच्चाई, सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ आज खेले जाने वाले वार्मअप मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम के लिए मेगा इवेंट की तैयारी के लिए यह अंतिम मौका होगा। ऐसे में टीम की पूरी कोशिश होगी बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश को बड़े अंतर से शिकस्त देने पर होगी। भारत का वार्मअप मैच उसी मैदान पर खेला जाएगा,जहां पर आयरलैंड,पाकिस्तान तथा अमेरिका के खिलाफ मुकाबले खेलने है।
विराट कोहली का खेलना संदिग्ध
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सबसे बाद में अमेरिका रवाना हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह 31 मई को टीम के साथ जुड़े है,ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वह सीधे 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण में खेले जाने वाले मैच में नजर आ सकते है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से 2 दिन पहले फैंस को झटका, महज 30 की उम्र में इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास