Team India : इन दिनों दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आईसीसी द्वारा आयोजित अन्डर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) का आयोजन किया जा रहा है। इसमे भारत,ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ कई अन्य देश भी भाग ले रहे है। अन्डर-19 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 जनवरी को खेला। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 84 रन से हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। इस बीच बांग्लादेश के एक गेंदबाज पर इस मैच में बदतमीजी करने के कारण आईसीसी ने कड़े एक्शन लिए है।
बांग्लादेशी खिलाड़ी पर ICC का एक्शन
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अन्डर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) में भारत और बांग्लादेश (IND U19 vs BAN U19) के बीच खेले गए मैच में भारतीय पारी के दौरान बांग्लादेश के गेंदबाज मारुफ़ मृधा (Maruf Mridha) ने टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज अवनीश को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में भारतीय बल्लेबाज को पवेलियन जाने का इशारा किया और अपशब्द का प्रयोग किया।
बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारतीय बल्लेबाज के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया। आईसीसी ने उस खिलाड़ी को फटकार लगाया है,साथ ही उस खिलाड़ी को आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने पर दोषी पाया है। आईसीसी ने बांग्लादेशी गेंदबाज मृषा के रिकार्ड में एक अवगुण अंक जोड़ा है।
Team India ने हासिल किया शानदार जीत
दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में अन्डर-19 विश्व कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट की 5 बार की विजेता टीम इंडिया (Team India) ने अपना आगाज बांग्लादेश के खिलाफ किया। जहा पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श सिंह के 76 रन और उदय सहरन के 64 रनों की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाज मारुफ़ मृधा ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया (Team India) द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मोहम्मद शिहाब जेम्स के 54 रन और अरिफुल इस्लाम के 41 रनों की उपयोगी पारियों के बाद भी 45.5 ओवर में 167 रनों पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 84 रन से जीत लिया। भारतीय टीम की तरफ से सौम्य कुमार पांडे ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें : रोहित की चाल, अश्विन ने किया कमाल, अंग्रेज ओपनर को OUT करने के लिए ऐसे बुना जाल, VIDEO हुआ वायरल