Players-Of-India-And-Bangladesh-Clashed-In-The-Ind-Vs-Bang-U19-Wc-Match-The-Captain-Responded-With-The-Bat

IND vs BAN U19 WC: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN U19 WC) को 84 रनों से हरा दिया. भारत ने यह मैच काफी आसानी से जीत लिया. भारत की ओर से आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 76 रन बनाए और कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने भी कप्तानी पारी खेली. लेकिन मैच के दौरान भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी आपस में भीड़ गए. जिसके बाद अंपायर को बचाव के लिए आना पड़ा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

IND vs BAN U19 WC मैच के दौरान हुई तीखी नोक झोक

Team India U-19

दरअसल, मैच के 25वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और अरिफुल के बीच तीखी बहस देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस तेज होने के ऑन फील्ड अंपायर डोनोवन कोच को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया. यह पहला मामला नहीं है जब दोनों देशों के खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप (IND vs BAN U19 WC) में ऐसे भिड़े हों. इससे पहले 2020 वर्ल्ड कप के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. उस वक्त मामला हाथ से निकल गया था और नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी.

IPL से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को हुआ कोरोना, धोनी की बढ़ी मुश्किलें

कैसा रहा मैच का हाल

Ind Vs Ban U-19

बांग्लादेश (IND vs BAN U19 WC) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, बल्लेबाजी करने उतरे युवा भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट 17 रन पर ही गवा दिया। इसके बाद भारत को दूसरा झटका 31 रन पर लगा. शुरूआती झटकों के बाद कप्तान कप्तान उदय सहारन और आदर्श सिंह ने पारी को बहुत ही अच्छी तरीके से संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक लगाया। भारत ने 50 ओवर में 251 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. बांग्लादेश की पूरी टीम 167 पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरह से सौम्या पांडे ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और अपने नाम चार विकेट किए.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही कर दिया इस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नही खेलना चाहता क्रिकेट

"