Bangladesh'S Tamim Iqbal Wreaked Havoc, Scored 334 Runs Alone
Tamim Iqbal: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है जो अपनी बल्लेबाजी से कहर मचा सकते हैं. दुनिया की तमाम बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने के अलावा जब बांग्लादेश के खिलाड़ी अपने देश में आयोजित बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते नजर आते हैं तो उनका प्रदर्शन सर चढ़कर बोलता है.

आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से इस कदर गदर मचाया कि गेंदबाज भी उनके आगे नतमस्तक नजर आए.

Tamim Iqbal ने खेली शानदार पारी

Tamil Iqbal

हम तमीम इकबाल के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए लगाया, जहां ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए तमीम इकबाल ने 426 गेंद का सामना करते हुए 334 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 42 चौके और तीन छक्के से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

अपनी इस पारी के दौरान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) 78.40 के स्ट्राइक रेट से रन बनते नजर आए जिन्होंने नाबाद रहकर गेंदबाजों को उनकी मकसद में पूरी तरह से नाकाम कर दिया और अपनी टीम के लिए उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली.

9 रन से जीता ईस्ट जोन

Tamil Iqbal

बांग्लादेश प्रीमियर प्रीमियर लीग में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला जहां इस मुकाबले में ईस्ट जोन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके जवाब में सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 213 रन और दूसरी पारी में 333 रन बनाएं.

तमिल इकबाल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

इसके जवाब में ईस्ट जोन दूसरे दिन 555 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई जहां एक इनिंग से और 9 रन से ईस्ट जोन ने इस मुकाबले में जीत हासिल की जहां अपनी टीम के लिए जीत के हीरो रहे तमिल इकबाल (Tamim Iqbal) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला जिन्होंने अपनी पारी के दौरान कई कीर्तिमान हासिल किए.

Read Also: ZIM vs BAN: 6,6,6,6,6,6,6…… जिम्बाब्वे के खिलाड़ी का तूफान, वनडे में खेली 194 रन की पारी, विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त