आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से इस कदर गदर मचाया कि गेंदबाज भी उनके आगे नतमस्तक नजर आए.
Tamim Iqbal ने खेली शानदार पारी
हम तमीम इकबाल के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सेंट्रल जोन के खिलाफ खेलते हुए लगाया, जहां ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए तमीम इकबाल ने 426 गेंद का सामना करते हुए 334 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 42 चौके और तीन छक्के से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.
अपनी इस पारी के दौरान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) 78.40 के स्ट्राइक रेट से रन बनते नजर आए जिन्होंने नाबाद रहकर गेंदबाजों को उनकी मकसद में पूरी तरह से नाकाम कर दिया और अपनी टीम के लिए उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली.
9 रन से जीता ईस्ट जोन
बांग्लादेश प्रीमियर प्रीमियर लीग में सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला जहां इस मुकाबले में ईस्ट जोन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके जवाब में सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 213 रन और दूसरी पारी में 333 रन बनाएं.
तमिल इकबाल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
इसके जवाब में ईस्ट जोन दूसरे दिन 555 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई जहां एक इनिंग से और 9 रन से ईस्ट जोन ने इस मुकाबले में जीत हासिल की जहां अपनी टीम के लिए जीत के हीरो रहे तमिल इकबाल (Tamim Iqbal) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला जिन्होंने अपनी पारी के दौरान कई कीर्तिमान हासिल किए.