बैंक

सभी सरकारी विभागों की भांति बैंक में निर्धारित छुट्टीयां तो रहती ही है, लेकिन फरवरी के महीने में पढने वाली छुट्टियों की लिस्ट कुछ अलग ही है. अगर आपने फरवरी के महीने में बैंक जाकर आपने काम निपटाने के बारे में सोच रखा है तो एक बार बैंक का रोस्टर जरुर देख लें. जिससे आपके बैंक जाने से पहले ही आपको पता होगा किन आपकी बैंक खुली है या बंद है.

फरवरी के इन दिनों पड़ेंगी बैंक में छुट्टियाँ

बैंक

फरवरी माह में त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग राज्यों के हिसाब से छुट्टियाँ पड़ेंगी. हालांकि फरवरी के महीने में कुछ ज्यादा छुट्टियाँ नहीं पड़ेंगी. आज के इस खास लेख में हम आपको बता रहे हैं कि इस महीने बैंको की किस-किस दिन छुट्टियां पड़ने वाली है.

बैंक

  •  सोनम लोसार के अवसर पर सिक्किम की बैंको में 12 फरवरी के दिन छुट्टी रहेगी.
  • महीने के दुसरे शनिवार पड़ने की वजह से इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 फरवरी के दिन मणिपुर में बैंक नही खुलेंगे क्योंकि इस दिन लुई नगाई नी नाम का त्यौहार पड़ने वाला है.
  • 16 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के बैंक बंद ही रहेंगे.
  • 19 फरवरी के दिन छत्रपति शिवाजी की जयंती पड़ने के चलते देश के सभी बैंक्स बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी के दिन मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश बैंको की बंदी रहेगी.
  • 26 फरवरी के दिन हजरत अली की जयंती पड़ने की वजह से बैंको में अवकाश रहेगा.
  • 27 फरवरी को संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्य में बैंको में बंदी रहेगी.

इस साल इन 40 दिनों में बैंको की बंदी रहेगी

बैंक

आपको बता दें आने वाले 1 फरवरी के दिन देश का बजट पेश होने वाला है. जहां मार्च के महीने में वित्त वर्ष खत्म होने वाले है. भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से इस साल में पड़ने वाली बैंको को की छुट्टियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है. 40 दिन दिन में पड़ने वाले अवकाशों में शनिवार और रविवार के अवकाश सम्मिलित है.

"