Batsman: क्रिकेट के मैदान पर ऐसा तूफान बहुत कम देखने को मिलता है। एक बल्लेबाज (Batsman) ने महज़ 29 गेंदों में शतक ठोक कर इतिहास रच दिया और शुरुआत से ही विपक्षी गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ा दीं। टीम ने केवल 12 ओवर में 200 रन बना डाले, जिससे लगा कि मैच एकतरफा हो जाएगा।
स्टेडियम में मौजूद दर्शक रोमांच से झूम उठे, लेकिन जैसे ही दूसरा हाफ शुरू हुआ, मैच ने ऐसा पलटा खाया कि सब कुछ बदल गया-
सिर्फ 29 गेंदों में इतिहास रच गया Batsman
हम जिस बल्लेबाज (Batsman) की बात कर रहे हैं वो हैं तुर्की (turkey) के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद फ़हाद (Mohammed Fahad)। फहाद ने बुल्गारिया के खिलाफ केवल 29 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक है।
मोहम्मद फ़हाद ने कुल 34 गेंदों में 120 रन ठोके, जिसमें चौकों-छक्कों की भरमार रही। उनकी पारी ने बुल्गारिया (Bulgaria) के गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। यह पारी उन्होंने बुल्गारिया में चल रही ट्राई टी-20 सीरीज (Tri T20 Series) में खेली।
तुर्की ने 12 ओवर में ही बना डाले 200 रन
फहाद के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज (Batsman) ने भी तेज़ी से रन बटोरे। दोनों ने मिलकर तुर्की को 9.1 ओवर में बिना विकेट खोए 158 रन तक पहुंचा दिया। टीम ने 11.5 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया—टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया।
एक समय 205/1 पर खड़ी तुर्की की टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बुल्गारिया के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त वापसी की और अगले कुछ ओवरों में तुर्की के बल्लेबाज़ एक-एक कर पवेलियन लौट गए। पूरी टीम 19.3 ओवर में 237 रनों पर सिमट गई।
लग रहा था कि तुर्की 20 ओवर में 300 के पार पहुंच जाएगी, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा, विकेटों की झड़ी लग गई। मध्यक्रम पूरी तरह दबाव में आ गया और रन गति भी थम गई। बुल्गारिया के गेंदबाज़ों ने लाइन-लेंथ कसकर वापसी की और मैच को पलट दिया।
क्रिकेट की सभी खबरें यहां पढ़ें
बुल्गारिया ने दिखाई जुझारू चुनौती
लक्ष्य विशाल था, लेकिन बुल्गारिया ने अपने खेल से सबको चौंका दिया। ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने आखिरी ओवरों तक मुकाबला जिंदा रखा। हालांकि वे जीत नहीं सके, लेकिन तुर्की के लिए यह मैच चेतावनी बनकर सामने आया।
यह भी पढ़ें-6 छक्कों की बरसात और नया इतिहास! टूटा रोहित शर्मा का 264 का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज़ ने ठोके 277 रन