Pat Cummins: आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जीत लिया है। इस सीजन गुजरात की यह लगातार चौथी जीत है। तो वही पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान ने निराशा जताई है। तो आइए जानते हैं गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद क्या बोले पैट कमिंस…..
लगातार चौथी हार के बाद Pat Cummins ने कही ये बात

गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,’‘जिस तरह का आमतौर पर हैदराबाद का विकेट रहता है यह उस तरह का नहीं था। यहां पर बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन है। यहां पर उतना स्पिन नहीं हुआ जिसकी हमने उम्मीद की थी। थोड़ी ओस थी, लेकिन कुछ रन कम होने के बावजूद उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर राहुल चाहर और सिमरजीत सिंह के बीच चुनाव करना काफी मुश्किल था, लेकिन अंत ऐसा लगा कि तेज गेंदबाजी से बचना मुश्किल होगा, जिसके चलते हम सिमरजीत के साथ गए।”
यह भी पढ़ें: सिराज के बाद गिल और सुन्दर ने मचाया हैदराबाद में बवाल, SRH को घर में घुस कर 7 विकेट से दी पटखनी
बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैदराबाद के बल्लेबाज

आईपीएल 2025 के पहले मैच में 286 रन का विशाल स्कोर हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) इसके अगले चार मैचों में फिसड्डी साबित हुई और एक भी बार 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी हैदराबाद की बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवर में महज 152 रन ही बना सके। इस मैच में ट्रेविस हेड (8), अभिषेक शर्मा (18), ईशान किशन (17) रन का ही योगदान दे सके। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी के बल्ले से 34 गेंदों पर 31 रन की धीमी पारी देखने को मिली, तो हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए और अंत में आकर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बल्ले से 9 गेंदों पर तूफानी 22 रन बनाकर जैसे -तैसे टीम को 152 के स्कोर पर पहुंचाया। लेकिन वो अपनी टीम को गुजरात की हार से नहीं बचा सके।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के साथ ही बोरिया-बिस्तर समेट लेंगे ये 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं बची है बाजुओं में जान