Bbl-Team-Collapsed-In-Just-35-Balls-11-Batsmen-Together-Looted-The-Respect

BBL: क्रिकेट के खेल में कई बार खिलाड़ी ऐसा रिकॉर्ड बना जाते हैं जो आजीवन उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है और खिलाड़ी भी इस रिकॉर्ड को हमेशा अपने पास संजोकर रखना चाहते हैं, लेकिन क्रिकेट एक अनिश्चित का खेल है जहां कई ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन जाते हैं जिसे कोई भी खिलाड़ी कभी याद नहीं करना चाहता.

आज हम ऐसे ही एक मुकाबले की बात करने जा रहे हैं जहां एक टीम ताश के पत्ते की तरह धराशाई हो गई. इस मुकाबले के साक्षी रहे क्रिकेट फैंस को यह बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो पाया कि क्रिकेट (BBL)  में मात्र 35 गेंद खेलकर ही एक टीम ऑल आउट हो गई.

BBL: सिर्फ 35 गेंद खेलकर सिमटी टीम

Bbl

हम यहां बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच हुए मुकाबले की बात कर रहे हैं, जहां सिडनी थंडर की टीम का इतना बुरा हाल हुआ कि यह टीम मात्र 35 गेंद खेल कर ऑल आउट हो गई. इस टीम में एलेक्स हेल्स और रिली रूसो जैसे कई बल्ले बल्लेबाज भी शामिल थे, पर यह भी कुछ नहीं कर पाए और एडिलेड स्ट्राइकर्स के सामने सिडनी थंडर पूरी तरह नतमस्तक नजर आई.

4 बल्लेबाज जीरो पर हुए आउट

यह बिग बैश लीग इतिहास का सबसे कम स्कोर रहा जिसे कभी भी सिडनी थंडर श याद नहीं रखना चाहेगी. एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की इस मुकाबले में तारीफ करनी होगी जिन्होंने सिडनी थंडर के बल्लेबाजों को ढंग से दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं करने दिया और एक के बाद एक विकेट लेकर टीम को पूरी तरह से बैक फुट पर धकेल दिया. इस मुकाबले में सिडनी थंडर के चार बल्लेबाज ऐसे रहे जो खाता तक नहीं खोल पाए.

T20 में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Bbl

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने इस मुकाबले (BBL) में सिडनी थंडर को 140 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इतना खराब प्रदर्शन दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं की गई थी. एलेक्स हेल्स जिनके ऊपर ओपनिंग की जिम्मेदारी थी, वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वही ओपनिंग करने आए दूसरे छोर पर मैथ्यू गिल्क्स का भी कुछ ऐसा ही हाल था.

रिली रूसो ने तीन रन जरूर बनाया, पर वह फिर आउट हो गए. सिडनी थंडर को यहां अपने कप्तान जेसन संघा से अच्छी उम्मीद थी लेकिन वह भी बिना खाता खोल अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसा लग रहा था मानो खिलाड़ी आ रहे हैं और अपना विकेट गंवाकर कुछ ही पल में वापस जा रहे हैं.

Read Also: 11 चौके-5 छक्के, Rohit Sharma ने धोनी के गेंदबाजों का बनाया चूरमा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जड़ डाला शतक