हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का अंत हुआ, जिसको भारतीय टीम (Team India) ने 1-0 से अपने नाम कर लिया। इस टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे 21 वर्षीय युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन किया। तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में ही फ्लॉप साबित हुआ। अब इस सीरीज के बाद बीसीसीआई ने अपने एक खिलाड़ी को हमेशा के लिए बाहर करने का फैसला लिया है। जिसने टीम इंडिया (Team India) के लिए कुल 19 शतक भी जड़े हैं।
इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने भुलाया
आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज दौरे के तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) में द वॉल यानी दीवार के नाम से प्रसिद्ध चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को हमेशा के लिए बाहर कर दिया है। उनके खराब परफॉर्मेंस ने चयनकर्ताओं से लेकर फैंस तक सब को निराश किया। वहीं अब घटिया प्रदर्शन का खामियाजा भी उन्हें आप भुगतना पड़ा है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा आईसीसी के टेस्ट के साथ-साथ ओडीआई फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं।
लेकिन, अब बीसीसीआई ने उन्हें हमेशा के लिए टीम से छुट्टी देने का फैसला लिया है और भारतीय टीम (Team India) से बाहर कर दिया है। जैसा कि सबको पता है चेतेश्वर पुजारा के रन रेट के कारण उन्हें टीम इंडिया के लिए T20 खेलने का कभी मौका नहीं मिला। मगर उन्हें 5 वनडे मैच के मैचों में चांस दिया गया था। उन्होंने इन 5 वनडे मैचों में केवल 51 ही रन बनाए। जिसके कारण से उन्हें वनडे कॉमेंट से हमेशा के लिए हाथ धोना पड़ा।
अब टेस्ट से कटा पत्ता
गौरतलब है कि वनडे के बाद अब चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट फॉर्मेट से भी हाथ धोना पड़ गया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछली कुछ टेस्ट पारियों में बहुत ही खराब और शर्मनाक प्रदर्शन किया। हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान घरेलू पिचों पर भी चेतेश्वर पुजारा नाकाम रहे और इस सुपर फ्लोप प्रदर्शन के बाद डब्लूटीसी फाइनल में इंग्लैंड में भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। जबकि उससे पहले आईपीएल के दौरान वे इंग्लैंड की पिचों पर काउंटी क्रिकेट में शतक मार चुके थे। यही कारण है कि बीसीसीआई ने अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) से किनारे कर दिया है।
इसे भी पढ़ें:- रोहित शर्मा का करियर खाने आ रहे ये नया ओपनर, अब तक ठोक चूका कुल 33 शतक
आयरलैंड टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, तिलक वर्मा को कप्तानी, तो इन 8 IPL स्टार को मिला डेब्यू