Team India: टीम इंडिया को पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाना पड़ा। यह लगातार दूसरी बार था जब WTC फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 2020 में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया (Team India) को हार मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया का अगला दौरा करीब एक महीने के बाद वेस्टइंडीज के साथ होगा। उस एक महीने के दौरान बीसीसीआई चैलेंजर ट्रॉफी करवाने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या क्रमश: इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन व इंडिया रेड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
विश्व कप की तैयारियों को करेंगे पुख्ता

भारत इस बार एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। 2011 के बाद 12 साल बाद भारत क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 1983 के बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी जब वर्ल्ड कप जीती थी। देखना है इस बार भारतीय टीम वह करिश्मा दोहराने में सफल रहती है या नहीं। उसी के तैयारियों के मद्देनजर बीसीसीआई एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी करवाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि यह आखिरी बार साल 2013-2014 में खेला गया था।
यह भी पढ़ें: 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट, 70 मिनट खेल खत्म, नेपाल ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, 87 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम
ये खिलाड़ी करेंगे प्रतिनिधित्व

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को जिस टूर्नामेंट का इंतजार रहता है वो इस साल भारत में खेला जाएगा। चार साल पर खेले जाने वाला विश्व कप इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) इस साल इसे जीतकर 1983 और 2011 के इतिहास को दोहराना चाहेगा। उसी की तैयारियों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन करवाने पर विचार कर रहा है। यह टूर्नामेंट अगर होता है तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या क्रमश: इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन व इंडिया रेड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यही वो टूर्नामेंट होगा जहां युवा खिलाड़ियों को भी अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
गौतम गंभीर ने दे डाली बड़ी नसीहत, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को नहीं खेलना चाहिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच