IND vs ENG: आईपीएल 2025 के बीच इस वक्त देखा जाए तो इसमें धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को अब बेहतरीन तोहफा मिलता नजर आ रहा है, जहां इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की जा चुकी है.
बीसीसीआई ने गुरुवार को 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है जहां भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वार्म अप, 5 वनडे और दो मल्टी डे मैच खेलेगी जिसके लिए कई युवा प्रतिभा को टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान
इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर भारत की अंडर-19 टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को बीसीसीआई (BCCI) ने मौका दिया है, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 35 गेंद में शतक लगाया है. कुल इस खिलाड़ी ने सात मुकाबले में 252 रन बनाए हैं जिनका औसत 36 है.
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक बिहार के लिए 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जहां फर्स्ट क्लास मैच में 100, वही लिस्ट ए में उनके नाम 132 रन दर्ज है. इसके अलावा राहुल कुमार, हरवंश सिंह, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू और विहान मल्होत्रा जैसे कई युवा प्रतिभा इस दौरे पर नजर आएगे.
17 साल के आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी
आईपीएल 2025 में अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान खींचने वाले आयुष को आखिरकार उन्हें इसका इनाम मिलता नजर आया, जहां इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर अंडर-19 टीम के लिए इस खिलाड़ी को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा कप्तान बनाया गया है. आयुष म्हात्रे ने इस सीजन के आईपीएल में 6 मैचो में 206 रन बनाए हैं
जहां उनका एवरेज 34.33 और स्ट्राइक रेट 187.27 का रहा. वही उसे कप्तान के रूप में अभिज्ञान कुंडू को मौका दिया गया है जिनके ऊपर अपनी टीम का बेहतरीन रूप से प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी होगी. साथ ही साथ टीम में एक और विकेट कीपिंग विकल्प के रूप में हर वंश सिंह है.
भारत की इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर 19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर).