Bcci Announced Team India For T20 Series Against Bangladesh
Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी, जिसका आगाज 6 अक्टूबर से होगा। शनिवार को बीसीसीआई ने इस वाइट बॉल सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा भी कर दी है। इस बार टीम इंडिया (Team India) में आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, रुतुराज गायकवाड़ के हाथ एक बार फिर निराशा लगी।

कप्तान सूर्या की हुई Team India में वापसी

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनका बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा था। मगर अब साफ़ हो चुका है कि सूर्या नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई करेंगे।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह दी है। उनके अलावा अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और रियान पराग भी अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। वहीं, शिवम दूबे भी एक बार फिरसे टी20 प्रारूप में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की एक गलती की वजह से WTC से बाहर होगी टीम इंडिया, गौतम गंभीर की बढ़ेगी टेंशन

रुतुराज गायकवाड़ को नहीं मिला मौका

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

एक बार फिर युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं दी गयी है। उन्हें 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया का कप्तान घोषित किया गया है। इसके अलावा ईशान किशन भी बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनके स्थान पर श्रीलंका दौरे पर फ्लॉप होने के बावजूद संजू सैमसन को प्राथमिकता दी गई है। वहीं, युजवेंद्र चहल को भी एक बार फिरसे नजरअंदाज कर दिया गया है।

Team India की टी20 स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: सरफराज खान पर टूटा गमों का पहाड़, भाई मुशीर का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, जिंदगी मौत की लड़ रहा है जंग

"