BCCI : बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 7 अगस्त से शुरू होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच से खिलाड़ियों को खुद को रेड-बॉल क्रिकेट में साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा। चयनकर्ताओं ने युवा चेहरों और कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, जिससे इस सीरीज़ को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 खिलाड़ियों को दिया मौका
दरअसल बीसीसीआई (BCCI) ने 7 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए इंडिया A की (चार दिवसीय) महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस बहूपर्यायी दौरे के तहत टीम एक चार दिवसीय मैच खेलेगी, जिसका आयोजन एलन बॉर्डर फील्ड, क्वींसलैंड में होगा।
BCCI ने 15 सदस्यीय टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसमें शेफाली, तेजल, राघवी बिस्ट, उमा छेत्री (विकेटकीपर), साधु और साइमा ठाकोर जैसे नाम शामिल हैं। लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा का चयन बीसीसीआई की फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है।
राधा यादव को मिली कप्तानी, मिन्नू मणि होंगी उपकप्तान
टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर राधा यादव को सौंपी गई है, जबकि मिन्नू मणि को उपकप्तान बनाया गया है। मिन्नू इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर A टीम की कप्तानी कर चुकी हैं, जिससे उनके अनुभव का फायदा टीम को मिल सकता है।
इंडिया A का यह दौरा 7 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगा। पहले तीन टी20 मुकाबले मैके में होंगे, उसके बाद तीन वनडे ब्रिसबेन में, और अंत में बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय मुकाबला एलन बॉर्डर फील्ड पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-जाते-जाते रुला गया ये सितारा! टेस्ट सीरीज के बीच 34 साल के खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया
शेफाली की वनडे में वापसी, पाटिल-साधु को भी मौका
शेफाली वर्मा की वनडे टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने पिछला वनडे अक्टूबर 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। पिछले साल शेफाली ने छह वनडे में सिर्फ 108 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल और तितास साधु की भी वापसी हुई है, साधु WPL और अन्य सीरीज़ से बाहर रहीं। पाटिल को टी20 टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज साधु भी WPL के बाद लगी चोट के चलते श्रीलंका दौरे से बाहर थीं। अब वे भी टीम में वापसी कर रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय टीम:
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हासाबनीस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तीतास साधु *फिटनेस क्लीयरेंस पर चयन निर्भर.
यह भी पढ़ें-केन विलियमसन ने बताए क्रिकेट के फैब फोर नाम, लेकिन रोहित-कोहली का नहीं लिया नाम