Bcci ने साल 2022-23 के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, नहीं खेलने वाले बुमराह बने करोड़पति, तो रोहित-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला A ग्रेड
BCCI ने साल 2022-23 के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, नहीं खेलने वाले बुमराह बने करोड़पति, तो रोहित-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला A ग्रेड

Team India: बीसीसीआई ने साल 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध (Annual Contract) का एलान कर दिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा विराट कोहली, ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को A+ कैटेगरी में स्थान मिला है। दरअसल, इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई तकरीबन 7 करोड़ रूपए सलाना देती है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई है, वो इसलिए भी क्योंकि चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह बीते लंबे समय से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और उनकी इसके बावजूद भी 7 करोड़ रुपए बीसीसीआई देने जा रहा है।

ऋषभ पंत भी बने करोड़पति

Bcci ने साल 2022-23 के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, नहीं खेलने वाले बुमराह बने करोड़पति, तो रोहित-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला A ग्रेड
Bcci ने साल 2022-23 के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, नहीं खेलने वाले बुमराह बने करोड़पति, तो रोहित-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला A ग्रेड

जसप्रीत बुमराह केवल एकेले ही ऐसे खिलाड़ी नहीं है, जिनको बीसीसीआई ने वार्षिक अनुबंध (Annual Contract) की लिस्ट में उच्च स्थान दिया है। उनके अलावा एक्सीडेंट में चोटिल हुए विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार A कैटेगरी में जगह मिली है। तो वहीं इसके कारण उनको बीसीसीआई सालाना 5 करोड़ रुपए भी देने वाली है।

हालाँकि, इस कैटेगरी के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें टी20 के कप्तान हार्दिक पांड्या, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, और अक्षर पटेल जैसे बड़े नाम भी शामिल किए गए हैं। अब इन सबको भी सालाना 5 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। बता दें कि वार्षिक अनुबंध (Annual Contract) की सारी लिस्ट और जानकारी बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड की है।

इसे भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस ने जीता पहला विमेंस आईपीएल खिताब, दिल्ली को फाइनल में दी मात

B और C कैटेगरी हैं इन खिलाड़ियों का नाम

Bcci ने साल 2022-23 के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, नहीं खेलने वाले बुमराह बने करोड़पति, तो रोहित-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला A ग्रेड
Bcci ने साल 2022-23 के एनुअल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, नहीं खेलने वाले बुमराह बने करोड़पति, तो रोहित-हार्दिक समेत इन खिलाड़ियों को मिला A ग्रेड

गौरतलब है कि वार्षिक अनुबंध (Annual Contract) के लिए B कैटेगरी में 6 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। इस कैटेगरी में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस कैटेगरी के तमाम खिलाड़ियों को बीसीसीआई सलाना कुल 3 करोड़ रूपए देती है। वहीं C कैटेगरी में कुल ग्याराह खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इस कैटेगरी में तेज गेंदबाज उमेश यादव के अलावा शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, युजवेन्द्र चहल, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन और केएस भरत को भी शामिल किया गया है। इस कैटेगरी के सभी खिलाड़ियों को सलाना 1 करोड़ रूपए मिलते हैं।

 

ये भी पढ़िये:  “कप्तान कौर, आपके जैसा नहीं कोई और”, मुंबई इंडियंस के WPL जीतने पर सोशल मीडिया पर छाई हरमनप्रीत कौर, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार