CSK : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। एक तरफ टीम हार का सिलसिला नहीं रोक पा रही, वहीं अब फ्रेंचाइज़ी को एक और तगड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीएसके के एक सीनियर ऑलराउंडर को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एक साल के लिए बैन कर दिया है।
इस फैसले के बाद टीम का संयोजन और मुश्किल में तो पड़ ही गया है, साथ ही फैंस को भी इस खबर से गहरा झटका लगा है।
सैलरी बढ़वाने के लिए कर रहे थे गुपचुप बातचीत
सीएसके (CSK) के इस ऑलराउंडर पर आरोप है कि वह आईपीएल के दौरान ही दूसरी फ्रेंचाइज़ियों के साथ अधिक सैलरी के लिए बातचीत कर रहा था। आईपीएल की आचार संहिता के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम की अनुमति के बिना किसी और फ्रेंचाइज़ी से संपर्क नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें-अंगूरी भाभी के जीवन में फिर छाया दुख, जिस के साथ लिए फेरे उसी का अचानक हुआ निधन
CSK के इस ऑलराउंडर पर लगा प्रतिबंध
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं CSK के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, लेकिन रुकिये चौकिंये मत नाम जडेजा का है, लेकिन मामला 2010 का है, जब उनपर एक साल का प्रतिबंध लगा था।
वर्तमान में CSK के लिए खेल रहे जडेजा 2010 में मुंबई इंडियंस के अधिकारियों से गुपचुप संपर्क में थे। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने दोनों टीमों से अनुबंध से जुड़ी डिटेल मंगवाई और दस्तावेजों की जांच के बाद जडेजा को दोषी पाते हुए उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया।
राजस्थान रॉयल्स से थे अनुबंधित
वर्तमान में सीएसके (CSK) की नींव बन चुके जडेजा को साल 2008 में 30,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया था। 2009 के सीजन तक वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरी टीमों से सौदेबाज़ी शुरू कर दी थी। जबकि यह नियम का उल्लंघन था।
हालांकि इस बैन का जडेजा के भारतीय करियर पर खास असर नहीं पड़ा। उस साल आईपीएल से बाहर रहने के बावजूद उन्हें 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया। लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, 4 मैचों में उन्होंने 9 रन बनाए व दो विकेट लिए।
CSK के 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा
बैन और खराब फॉर्म के बाद वर्तमान में सीएसके (CSK) के लिए खेल रहे जडेजा करीब 18 महीनों तक भारत की टी20 टीम से बाहर रहे। अक्टूबर 2011 में उन्होंने वापसी की। उस समय वो कोच्चि टस्कर्स की टीम में शामिल थे, जिन्होंने उन्हें 950,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा था।
अगले साल टस्कर्स के लीग से बाहर होने के बाद जडेजा नीलामी में उतरे और यहां सीएसके (CSK) ने उन्हें 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा। वो उस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और इसके बाद से सीएसके का अहम हिस्सा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-A ग्रेड में शामिल होने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद के आगे BCCI ने टेक दिए घुटने