Bcci, Ca And Ecb Geared Up To Organize Champion League Again
BCCI, CA and ECB geared up to organize Champion League again

Champions League T20: इन दिनों भारत में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) खेली जा रही है। 2 महीनों तक खेले जाने वाले इस रंगारंग टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग थम जाता है। इससे आईपीएल की धाक का पता चलता है। हालांकि, जब आईपीएल नया – नया शुरू हुआ था, तो इसके अलावा एक और बड़ी लीग खेली जाती थी, जिसे चैंपियंस लीग टी20 कहा जाता था। इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आईपीएल की टी20 टीमें हिस्सा लेती थी। मगर 2014 में इसे बंद कर दिया गया।

हालांकि, अब एक बार फिर इस टी20 लीग को पुनर्जीवित करने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसका मतलब है कि निकट भविष्य में आप पाकिस्तान सुपर लीग की टीम और इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के बीच मुकाबले का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

पुनर्जीवित की जाएगी Champions League T20

Champions League T20
Champions League T20

दरअसल, भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लॉन्च के दौरान क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) का आयोजन करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि चैंपियंस लीग समय से पहले शुरु की गई थी। उस समय टी20 क्रिकेट इतना परिपक्व नहीं हुआ था, लेकिन अब हो चुका है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं। हालांकि, इसके लिए आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है। हो सकता है कि पहली चैंपियंस लीग महिला क्रिकेट में हो जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी।”

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया खेलने से इनकार, जानिए क्या है वजह

रोमांचक होगी वर्तमान Champions League T20

Champions League T20
Champions League T20

2009 से 2014 तक खेले गए चैंपियंस लीग टी20 (Champions League T20) में आईपीएल टीमों के दबदबा देखने को मिलता था। क्योंकि, अन्य देशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट अधिक मजबूत नहीं था। मगर अब स्थिति अलग है। पाकिस्तान में पीएसएल, दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीगों की शुरुआत हो चुकी है, जहां कि बेस्ट टीमों को चैंपियन लीग में खेलने का मौका मिलेगा।

चैंपियंस लीग के भूतकाल विजेताओं की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 और 2014 में ख़िताब अपने नाम किया था। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 2011 और 2013 में ट्रॉफी जीत। इनके अलावा एक बार न्यू साउथ वेल्स ब्यूज (2009) और एक बाद सिडनी सिक्सर्स (2012) की टीम चैंपियन बनी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में हो सकता है शामिल 

"