Bcci Changed The Schedule Of Ipl 2025
IPL 2025

IPL 2025: फैंस बेसब्री से आईपीएल 2025 शुरू होने का इन्तजार कर रहे हैं, जिसका पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मगर इसी बीच एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं के कारण आईपीएल (IPL 2025) के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया जाने की संभावना है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

IPL 2025 के कार्यक्रम में होगा बदलाव

Kkr Vs Lsg
Kkr Vs Lsg

दरअसल, 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ईडन गार्डन में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए कोलकाता पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि वे स्टेडियम में पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे, क्योंकि इस दिन शहर भर में रामनवमी के जुलूस निकलने वाले हैं और इसको शांति पूर्वक आयोजित करवाने के लिए काफी पुलिस बल की आवश्यकता पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस को बड़ा झटका, 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले ऑलराउंडर ने लिया संन्यास

पुलिस ने नहीं दी मंजूरी

गौरतलब है कि रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक जुलूस निकलने की संभावना है। ऐसे में पूरे राज्य को हाई अलर्ट में रखा गया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल यानि सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया है कि पुलिस अधिकारियों ने मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने को लेकर मंजूरी नहीं दी है और बिना पुलिस के 65,000 लोगों की भीड़ को समायोजित करना असंभव है।

स्नेहाशीष ने बताया कि बीसीसीआई को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और फ़िलहाल कार्यक्रम को बदलने के लिए अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल भी रामनवमी के दिन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के मैच को रिशेड्यूल करना पड़ा था।

22 मार्च से शुरू होगा एक्शन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत ईडन गार्डन्स से ही होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स का सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनी ही टीमें इस सीजन नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, जबकि आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार करेंगे। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें श्रेया घोषाल और दिशा पटानी जैसी सेलिब्रिटी प्रस्तुति देंगी।

यह भी पढ़ें: B ग्रेड से सीधे A+ में जाएगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, 3 करोड़ से बढ़कर सीधे 7 CRORE रूपये लेगा अब सैलरी