WTC 2023:आईपीएल की खुमारी के बीच हाल ही में भारतीय बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में यह खिताबी मुकाबला 7 जून से 11 जून तक बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम ने आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को घरेलू श्रृंखला में मात देकर इस के फाइनल में जगह बनाई थी।
इस मुकाबले का इंतजार हर किसी को इस साल बेसब्री से है और अब आईपीएल के बीच में ही भारतीय बोर्ड ने इस फाइनल के लिए टीम की घोषणा कर दी है जिसमें तीन ऐसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं जिन्होंने पिछले श्रृंखला में भारतीय टीम के लिए टेस्ट में खेला था। आइए तो जानते है कौन हैं वो तीन खिलाड़ी…..