Bcci ने इन 3 खिलाड़ियों को Wtc 2023 फाइनल से निकालकर दिया धोखा, एक तो दो बार दोहरा शतक लगाकर ठोक चुका है अपनी दावेदारी 
BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को WTC 2023 फाइनल से निकालकर दिया धोखा, एक तो दो बार दोहरा शतक लगाकर ठोक चुका है अपनी दावेदारी 

कुलदीप यादव

Bcci ने इन 3 खिलाड़ियों को Wtc 2023 फाइनल से निकालकर दिया धोखा
Bcci ने इन 3 खिलाड़ियों को Wtc 2023 फाइनल से निकालकर दिया धोखा

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जो इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC 2023) से बाहर का रास्ता भारतीय बोर्ड ने दिखा दिया है। कुलदीप यादव को इस वजह से भारतीय बोर्ड ने टीम में जगह नहीं दी होगी क्योंकि यह मुकाबला ओवल में होगा। ओवल के मैदान में फिरकी गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है जिसके कारण ही कुलदीप को बाहर बिठाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें:- “वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह…” युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, धोनी को लेकर कही ये बात

“दीदी ने गधों की फौज बनाई है”, दिल्ली के खिलाफ 145 के लक्ष्य में भी औंधे मुंह गिरी हैदराबाद, तो जमकर उड़ा काव्या मारन का मजाक