World Cup 2023
The one who has the power to single-handedly make India the world champion, did not give him a chance in the World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारत की धरती पर होने वाले इस बार के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) के तमाम तगड़े और धाकड़ खिलाड़ियों को अंतिम 15 में जगह दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है, जिन्हें शायद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में होना चाहिए था और वह इस समय बाहर बैठकर इसी बात पर विचार कर रहे होंगे कि आखिर उनके साथ ही ऐसा क्यों हुआ होगा?

इस खिलाड़ी को किया बाहर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए ऐसे 15 खिलाड़ी चुने हैं। जिनमें से कई खिलाड़ी अभी भी अपनी फॉर्म की तलाश में हैं। तो वहीं कुछ खिलाड़ी चोट से रिकवर हो रहे हैं। ऐसे में फैंस के लिए भी यह एक संशय का विषय बन गया है कि आखिर वर्ल्ड कप की टीम में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे घातक स्पिनर को क्यों नहीं लिया गया, जबकि उनकी प्रतिभा किसी भी क्रिकेट फैन से छिपी हुई नहीं है।

इसके बावजूद भी युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में नहीं लिया गया। हालांकि बीते दिनों एशिया कप 2023 के दौरान भी जब प्रेस कांफ्रेंस करके रोहित शर्मा और अजीत आगरकर ने टीम का ऐलान किया था। तब भी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पीछे छोड़ दिया था। जिसके बाद ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। हालांकि उन्होंने खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन वह अपने सेलेक्ट नहीं होने की वजह से हैरान जरूर हुए हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल इस समय बेहतरीन फार्म में भी चल रहे हैं।

यूजी चहल का क्रिकेट करियर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारतीय टीम के लिए वर्ष 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया में एक मैच विनर की भूमिका भी निभा रहे हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो 72 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने कुल 121 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट भी 6 से कम की रही है। उन्होंने दो मैचों में पांच से भी ज्यादा विकेट लिए हैं। इतना शानदार ऑडीआई रिकॉर्ड होने के बावजूद भी उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसको लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर सवाल पूछे जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी

वर्ल्ड कप की टीम में नहीं मिला जगह तो शिखर धवन ने किया ऐसा ट्वीट, देखकर आंखों में आ जाएंगे आंसू