Deepak Chahar: टीम इंडिया इस समय तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड के दौरे पर गई हुई है। आगामी एशिया कप और उसके बाद खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज ने बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती का पता करने के लिए चयनकर्ताओं ने इस दौरे में काफी सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिनकी कमान एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के हाथों में है।
इस दौरे पर वैसे तो सभी डिजर्विंग प्लेयर्स को मौका मिला है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं यह खिलाड़ी और कैसा रहा है इसका हालिया प्रदर्शन।
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका

इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर को पहले वेस्टइंडीज और फिर आयरलैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया। इतना ही नहीं उन्हें एशियन गेम के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया है। एशियन गेम के लिए टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मगर दीपक चाहर को मौका नहीं गया। ऐसे में फैंस अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: नेट्स में बुमराह ने की मुंहफोड़ और टांगतोड़ गेंदबाजी, अपने ही बल्लेबाजों को किया बुरी तरह घायल
चोटों ने भी किया परेशान
दीपक चाहर के करियर पर चोटों का काफी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वनडे प्रारूप में पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी टी20 भी उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था। इसके अलावा वो इंजरी के कारण आईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब चाहर पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में 10 मुकाबले खेले थे, जिनमें उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल न करना चयनकर्ताओं को कटघरे में खड़ा करता है।
ऐसा रहा है प्रदर्शन

31 साल के दीपक चाहर ने 2018 में ओडीआई डेब्यू कर लिया था, लेकिन अब तक उन्होंने सिर्फ 13 मुकाबले खेले हैं। चाहर ने वनडे क्रिकेट में 5.75 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 16 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 24 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में भी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 132 विकेट और 58 लिस्ट ए मैचों में 76 सफलताएं हासिल की हैं। इसके अलावा आईपीएल प्रदर्शन की बात करें, तो सीएसके को आईपीएल 2023 का ख़िताब जीताने में चाहर का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए। मगर इसके बावजूद इस प्रतिभाशाली गेंदबाज को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल, टूर्नामेंट से हुआ बाहर