Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 – 1 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस श्रृंखला में काफी निराशाजनक रहा है। खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही खराब रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि हिटमैन की कैप्टेंसी के ऊपर गाज गिर सकती है एवं उनके स्थान पर अन्य खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है।
नए कप्तान और उपकप्तान की होगी घोषणा
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव को 20 ओवर प्रारूप में भारत (Team India) का नया कप्तान बनाया गया। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी जारी रखी, जो अब खतरे में नजर आ रही है। बीसीसीआई और चयनकर्ता रोहित के स्थान पर वनडे और टेस्ट के लिए भी जल्द ही नए कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
टेस्ट प्रारूप के हालिया प्रदर्शन को देखें तो दो खिलाड़ियों ने खुद को नए कप्तान के रूप में मजबूती से पेश किया है। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार बैट्समैन शुभमन गिल अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया और इन्हें कप्तानी का पर्याप्त अनुभव है। साथी ही ये दोनों खिलाड़ी लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड (Team India) के साथ खेल रहे हैं। हालांकि, इन दोनों में से किसी एक का चुनाव करना बीसीसीआई के बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है।
इस खिलाड़ी का पलड़ा है भारी
हालांकि, आकड़ों और अनुभव को देखें तो अगले टेस्ट कप्तान के रूप में ऋषभ पंत का पलड़ा अधिक भारी है। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। भारत (Team India) को अगली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। यह दौरा नए कप्तान ऋषभ पंत और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी का पहला असाइनमेंट हो सकता है।
यह भी पढ़ें: धनाश्री वर्मा की कार्बन कॉपी हैं ये 3 एक्ट्रेस, फेम मिलने के बाद पति को मार दी थी लात