Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में पहले चार मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी. रविवार को उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के कप्तान (Axar Patel) के लिए शायद इतना दर्द काफी नहीं था. इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें इतनी कड़ी सजा भी दी. इसलिए अब वह संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत सहित उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
Axar Patel पर क्यों लगा जुर्माना

अक्षर पटेल दिल्ली के कप्तान हैं. रविवार को वे यह सुनिश्चित नहीं कर पाए कि टीम समय पर पारी के ओवर पूरे करे। बीसीसीआई ने धीमी ओवर गति के कारण उन पर जुर्माना लगाया है. बीसीसीआई ने अपने बयान में लिखा, ‘आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत यह (Axar Patel) की टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’
Also Read…CSK में मिली जगह, पर सैलरी के नाम पर वैभव सूर्यवंशी के भाई को मिली सिर्फ इतनी रकम
पहली हार से दुखी Axar Patel
बता दें की मैच हारने के बाद (Axar Patel) काफी उदास दिखे. उन्होंने कहा, ‘मैच हमारे हाथ में था. मध्यक्रम के कुछ खिलाड़ी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. आप हर बार निचले क्रम के बल्लेबाजों पर निर्भर नहीं रह सकते.’ ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है, यह बस एक ऐसा ही दिन था. हाफ़ टाइम तक हम खुश थे.
अगर हम शुरुआत की बात करें तो गेंद रुक रही थी लेकिन फिर यह बेहतर हो गई और फिर ओस ने हमारी मदद की. हमारे तीन स्पिनरों में से दो पावरप्ले और डेथ में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. कुलदीप यादव भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. बल्लेबाजी के नजरिए से शायद इस खेल को भूल जाना चाहिए.
जानें मैच का पूरा हाल
शुरुआती चार मैच जीतकर इस सत्र में पहली बार अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में 11वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे, लेकिन उसने आखिरी नौ विकेट 53 गेंद और 74 रन के अंदर गंवा दिए. दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई.
Also Read…वक्फ कानून को ‘मुस्लिम विरोधी’ बताकर थलापति विजय ने उठाई अपनी आवाज, सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की याचिका