Bcci Forces Prithvi Shaw To Leave India
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: भारतवासियों का क्रिकेट के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। यहां बचपन में लगभग हर किसी का सपना देश के लिए क्रिकेट खेलना होता है। मगर 150 करोड़ की आबादी वाले देश में केवल 11 खिलाड़ियों का चयन करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में अब कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दूसरे देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर अपना सपना पूरा कर रहे हैं। इस मामले का ताजा उदाहरण पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) हैं।

देश छोड़ेंगे Prithvi Shaw

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने भारत का खेल के तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है। मगर खराब फॉर्म से चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके अलावा पृथ्वी की फिटनेस और अनुशासनहीनता भी उनके करियर के लिए खतरनाक साबित हुई। निकट भविष्य में भी पृथ्वी को टीम इंडिया में जगह मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। ऐसे में वे देश छोड़ने का फैसला ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंपर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान

इस टीम में होंगे शामिल

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

25 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले काफी समय में इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर भारत में मौका नहीं मिलता है, तो शॉ एक बार फिर काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेला था। सम्भतः नए सीजन में भी वे इसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिख सकते हैं।

ऐसा रहा है रिकॉर्ड

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए खेले 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा 6 वनडे में उन्होंने 189 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक टी20 इंटरनेशनल भी खेला है, लेकिन यहां वे अपना खाता भी नहीं खोल सके।

यह भी पढ़ेंIND vs SA: संजू-तिलक करेंगे ओपनिंग, सूर्या-रमनदीप-हार्दिक संभालेंगे मिडल ऑर्डर, तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान

"