Team India: भारत ने एक बार फिर एशिया कप में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दुबई में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी रिकॉर्ड 9वीं बार उठाई।
जीत के बाद BCCI ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की नकद इनामी राशि की घोषणा कर दी, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया है।
एशिया कप की प्राइज मनी से 10 गुना ज्यादा

एशिया कप 2025 के आयोजकों की ओर से विजेता टीम (Team India) को लगभग 2.6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। लेकिन BCCI ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त 21 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया। यह राशि टूर्नामेंट की मूल प्राइज मनी से लगभग 10 गुना ज्यादा है। यह कदम इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की मेहनत को कितना महत्व देता है।
🚨 THE BCCI ANNOUNCES 21CR PRIZE MONEY FOR TEAM INDIA. 🚨 pic.twitter.com/HeEbBsH87F
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2025
यह भी पढ़ें: मोहसिन नकवी के हाथों में छोड़ दी टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी, अब किस के पास रहेगी और कहां जाएगी?
राशि का वितरण
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह रकम किस तरह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच बांटी जाएगी। माना जा रहा है कि टीम के 15 खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ, फिजियो और सपोर्ट यूनिट के सभी सदस्यों को भी इस राशि का हिस्सा मिलेगा। परंपरागत रूप से बड़ी राशि का बड़ा भाग खिलाड़ियों को और शेष राशि सहयोगी स्टाफ को दी जाती है।
भारत के जीत के हीरो
भारत की जीत में तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) निर्णायक रही। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव की रणनीति भी जीत का अहम कारण बनी। दिलचस्प बात यह रही कि टीम इंडिया (Team India) ने टूर्नामेंट के लगभग सभी बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट जैसे पुरस्कार भारतीय खिलाड़ियों को ही मिले।
हालांकि, जीत के बाद एक विवाद भी सामने आया। भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी को स्वीकार करने से इंकार कर दिया क्योंकि उसे पाकिस्तान के मंत्री और ACC अध्यक्ष मोशिन नक़वी से दिया जाना था। टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि वे नक़वी से ट्रॉफी नहीं लेंगे। इस कारण प्रस्तुति समारोह अधूरा रह गया और BCCI ने इस मामले पर ICC से शिकायत करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 गेंद… और टीम इंडिया बन गई चैंपियन, पाकिस्तान कभी नहीं भूला पाएगी ये खिलाड़ी