Bcci Gave All These Facilities To Women For Free In World Cup 2023

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के मुकाबलें से शुरू हो चुका है। विश्व कप के ओपनिंग मैच को खास बनाने में 30-40 हजार महिलाओं का खास योगदान रहा। इस मैच को खास बनाने में स्थानीय नेताओं का बड़ा योगदान दिया। एक खबर के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच को खास बनाने के लिए स्थानीय नेताओं द्वारा तकरीबन 30 हजार से 40 हजार महिलाओं को न्योता दिया गया है, यह कदम पिछले महीने पास हुए महिला बिल से प्रेरित है। आगे हम इस खबर को विस्तार से बताने वाले है।

World Cup 2023 के पहला मैच बना स्पेशल

World Cup 2023
World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहल मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र से 30 से 40 हजार महिलाओं के नाम मांगे थे। बाद में उन महिलाओं को फ्री टिकट तथा चाय और खाने के लिए फ्री कूपन भी दिया गया,जिसका उपयोग करके महिलायें मुफ़्त में चाय और लंच मंगा सकती है।

उस कूपन का उपयोग करके 2 बार चाय और एक बार फूड पैकेज मंगा सकती है। स्थानीय नेताओं ने यह निर्णय को पिछले महीने पास हुए महिला आरक्षण बिल से प्रेरित होकर लिया। हालांकि मैच देखने पहुंची महिलाओं की तादाद कितनी रही इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े,,मंहगे समानों की हैं भरमार, घर में विदेशी कारों की लगी हैं कतार, सलाना हैं करोड़ों की कमाई, ऋषभ पंत की नेटवर्थ जानकर चकरा जाएगा आपका भी सिर 

World Cup 2023 में इस दिन होगा भारत का पहला मैच

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 (ENG vs NZ) का आगाज न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड  (ENG vs NZ) के मैच के साथ ही हो गया है। वही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय चेन्नई में लगातार पसीना बहा रहे है। फैंस को इस बार पूरी उम्मीद है की टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम जरूर कर लेगी। भारतीय टीम ने पिछली बार 12 साल पहले एमएस धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2011 का खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़े,,दिनेश कार्तिक की पत्नी ने चीन में लहराया तिरंगा, गोल्ड जीतकर भारत का सिर गर्व से किया ऊंचा, तो पति से मिला खास तोहफा

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...