Bcci को मिल गया ऋषभ पंत के घमंड का तोड़, चैंपियंस ट्रॉफी में करेगा रिप्लेस, हर मैच में जमा रहा है शतक

Rishabh Pant: भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बोल रहा है। ये खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो रहे है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy) में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट मिल गया है। खबरों की माने तो ये खिलाड़ी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी-

Rishabh Pant को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी

Prabhsimran Singh
Prabhsimran Singh

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि युवा स्टार बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह है। आपको बता दें, प्रभसिमरन इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में पंजाब की ओर से खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह जबरदस्त फॉर्म में है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शतकों की हैट्रिक लगाई। दाएं हाथ के ओपनर ने शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ 105 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 137 रन बनाए।

आपको बता दें, लगातार तीन शतक की बदौलत उन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) में दावा ठोक दिया है। प्रभसिमरन के जबरदस्त फॉर्म को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि वे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस कर सकते है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गेंदबाजों ने कराई सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की वापसी, लेकिन बल्लेबाजों ने फिर डुबोई लुटिया, उतार-चढ़ाव भरा रहा दूसरा दि

इस खिलाड़ी ने शतकों की लगाई हैट्रिक

Prabhsimran Singh
Prabhsimran Singh

आपको बता दें, पंजाब किंग्‍स द्वारा आईपीएल 2025 के लिए प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। प्रभसिमरन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरा शतक जड़ दिया है। उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में शतकों की हैट्रिक लगा दी है। प्रभसिमरन ने हैदराबाद (137) से पहले मुंबई और सौराष्‍ट्र के खिलाफ क्रमश: 150* और 125 रन की शानदार पारी खेली थी। पंजाब किंग्‍स को इस खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए खुद पर नाज जरूर होगा। बता दें कि कर्नाटक के मयंक अग्रवाल ने इससे पहले लगातार तीन शतक जड़े थे।

BGT में फ्लॉप साबित हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए कुछ खास साबित नहीं हुई है। पंत इस पूरी सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह नाकामया साबित हुए है। हालांकि पांचवे टेस्ट के दौरान उन्होंने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसके अलावा वे पूरी सीरीज में खुद को ज्यादा साबित नहीं कर पाए। ऐसे में सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के बारे में सोच रही है।

यह भी पढ़ें: ‘प्लीज मेरे पैसे मत रोको….’ पाई – पाई के मोहताज हुआ बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर, फैंस के सामने गिड़गिड़ाकर बताई सच्चाई