नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का सत्कार, टीम को दिया गया 5 करोड़ का चेक

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का सत्कार, टीम को दिया गया 5 करोड़ का चेक

हाल ही में भारत की जूनियर महिला क्रिकेट टीम ने वह काम कर दिखाया है जो काम अभी तक सीनियर महिला क्रिकेट टीम भी नहीं कर पाई। भारतीय अंडर-19 (U19) महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत का परचम लहरा कर चैंपियन होने का खिताब जीत लिया है। जिसके चलते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस टीम का स्वागत किया गया।

अहमदाबाद में लाखों लोगों के बीच हुआ स्वागत

बता दें कि बीते बुधवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 168 रनों से बंपर जीत हासिल की। इसी मैच के से पहले भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम भी स्टेडियम में आमंत्रित की गई थी जहां उनका सत्कार होना था। स्टेडियम में मौजूद 1 लाख लोगों के बीच उनका सत्कार किया गया।

5 करोड़ का चेक देकर हुआ सम्मान


बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम का रिप्रेजेंटेशन करने का काम भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कर रहे थे। इस दौरान मैदान पर बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी उपस्थित थे। इसके साथ ही बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी (Roger Binny) भी मैदान पर उपस्थित थे। जूनियर महिला टीम का सम्मान करने को लेकर सभी काफी उत्सुक थे।

सबसे पहले इस चेक को हस्तांतरित करने के लिए अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को बुलाया गया। इसके बाद में पूरी टीम ने ही बड़े से हार्ड कॉपी चेक के साथ फोटो खिंचवाया। इस समय पूरा स्टेडियम भी खचाखच भरा हुआ था। लोगों के द्वारा किया जा रहा है प्यार अब दिखा रहा था कि इन जूनियर महिला क्रिकेटर ने सभी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

बता दें कि अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था। यह मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 68 रन पर ही आउट हो गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने अपने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 14 ओवर में ही इस छोटे से टारगेट को हासिल कर लिया और चैंपियंन बनकर ट्रॉफी जीत ली।