Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद को लेकर एक बार फिर हलचल मच गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया चर्चाओं के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है।
उनकी जगह इस दिग्गज को टीम की जिम्मेदारी सौंपने का मन बना लिया हैं। इस खबर ने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है।
हेड कोच के पद से हटाए जाएंगे Gautam Gambhir!

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था। गंभीर को इसलिए सोच नियुक्त किया गया था, ताकि वे अपने आक्रामक नेतृत्व और स्पष्ट सोच के जरिए टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें। लेकिन हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक, बोर्ड और गंभीर के बीच कुछ मुद्दों को लेकर मतभेद उभरे हैं।
टीम की रणनीति, खिलाड़ियों के चयन और कोचिंग स्टाइल को लेकर अंदरूनी असहमति की बातें सामने आई हैं। इसके अलावा गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है, साथ ही टीम इंडिया ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए है, ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही हेड कोच पद से उनकी छुट्टी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: इस भारतीय दिग्गज का पांचवां टेस्ट साबित होगा आखिरी, संन्यास का बड़ा ऐलान तय?
कौन होगा नया हेड कोच?
अगर बोर्ड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच के पद से हटाता है, तो ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज वीवी एस लक्ष्मण टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं। लक्ष्मण लंबे समय से नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं और युवा खिलाड़ियों के साथ गहरा जुड़ाव रखते हैं।
उन्होंने कई बार टीम इंडिया को अस्थायी कोच के रूप में संभाला है, जैसे कि आयरलैंड, श्रीलंका और एशियन गेम्स के दौरान। लक्ष्मण का शांत स्वभाव, तकनीकी ज्ञान और खिलाड़ियों के साथ तालमेल उन्हें इस पद के लिए प्रमुख दावेदार बनाता है।
सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई को गंभीर और खिलाड़ियों के बीच की ट्यूनिंग ठीक नहीं लगी, तो बोर्ड VVS लक्ष्मण को स्थायी हेड कोच के रूप में नियुक्त कर सकता है। बोर्ड चाहता है कि कोच और कप्तान के बीच बेहतरीन तालमेल हो, जिससे टीम के प्रदर्शन में निरंतरता बनी रहे।
यह भी पढ़ें: T20 में ऐसा पहली बार, 39 साल के गेंदबाज ने 8 गेंदों में उड़ा दी आधी टीम, जानिए कौन हैं महेश तांबे?