Bcci Has Prepared India'S Playing Xi For Champions Trophy 2025.
Champions Trophy 2025

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। मगर भारत सरकार से सुरक्षा कारणों ने टीम इंडिया को पड़ोसी देश भेजने से मना कर दिया था। ऐसे में अब लगभग तय हो चुका है कि यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। इसी बीच बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड भी तैयार करनी शुरू कर दी है। आइये आपको बताते हैं कि इस मेगा इवेंट (Champions Trophy) में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है –

बेस्ट खिलाड़ियों का होगा चयन

Team India
Team India

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) फरवरी – मार्च में खेली जानी है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह आखिरी 50 ओवर आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है, क्योंकि इसके बाद अगला ओडीआई इवेंट 2027 में वर्ल्ड कप के रूप में खेला जाएगा। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति बेस्ट स्क्वाड के साथ खिताब अपने नाम कर विराट – रोहित को यादगार फेरवेल देना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद ये 2 खिलाड़ी बनेंगे उत्तराधिकारी, टीम इंडिया के कहलाएंगे ‘मिनी सीनियर’

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

बल्लेबाजी: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक बार फिर शुभमन गिल भारत के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर और केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वहीं, पांचवें पायदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतर सकते हैं।

ऑलराउंडर: टीम इंडिया का यह डिपार्टमेंट पिछले कुछ वर्षों से काफी मजबूत है। इस बार भी हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे खूंखार खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ – साथ अपनी बल्लेबाजी से भी मैच का रुख पलटले हुए नजर आएंगे।

गेंदबाजी: टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का भार दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज पर होगा। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी उनका साथ देते हुए नजर आएंगे। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की जोड़ी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेगी।

Champions Trophy के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विनोद कांबली की गरीबी देख सचिन तेंदुलकर ने फेरा मुंह, हाथ मिलाने से भी कर दिया इनकार

"