Bcci-Is-Treating-Rcb-Step-Motherly-Does-Not-Want-Virat-Kohli-To-Win-The-Trophy
RCB

RCB: 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग के लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं . हर साल यह देखा जाता है कि मैच खेलने के लिए टीम को एक शहर से दूसरे शहर की लंबी यात्रा करनी पड़ती है. इस बार देखा जाए तो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सबसे लंबी दूरी तय करनी होगी.

टीम का ट्रैवल प्लान जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इसके बाद आपको भी ऐसा लगेगा कि आरसीबी इतने में तो अमेरिका पहुंच जाएगी. ऐसा लग रहा है जैसे बाकी टीमों के ट्रैवल प्लान में कटौती करके बीसीसीआई ने सारी लंबी दूरी आरसीबी के हिस्से में डाल दी है.

RCB का ट्रैवल प्लान

Rcb

आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी को अपने सभी मैचों के लिए लंबा सफर तय करना होगा. यह सफर इतना लंबा है कि अमेरिका तो क्या दुनिया की किसी भी कोने में पहुंच सकते हैं. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कुल 17084 किलोमीटर की यात्रा करनी है. जबकि भारत से अमेरिका की दूरी 13500 किलोमीटर है. आरसीबी को जो इस सीजन ट्रैवल करना है वह भारत- अमेरिका की दूरी से 4000 किलोमीटर ज्यादा है. यानी कि इस सीजन इस टीम को सबसे ज्यादा दूरी तय करके अपने मैच खेलने होंगे.

आईपीएल की बाकी टीमों का ट्रैवल प्लान

Rcb

ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई ने आरसीबी (RCB) पर कहर बरसाते हुए सबसे ज्यादा मेहरबानी सनराइजर्स हैदराबाद के पक्ष में की है, जिन्हें मात्र 8536 किलोमीटर का ट्रेवल करना है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस को 10405, लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 9747, दिल्ली कैपिटल्स को 9270, चेन्नई सुपर किंग को 16184, पंजाब किंग्स को 14341, कोलकाता नाइट राइडर्स को 13537, राजस्थान रॉयल्स को 12730 और मुंबई इंडियंस को 12702 किलोमीटर का ट्रेवल करना है. इस बार आईपीएल की जितनी ज्यादा बड़ी टीम है, उतना ही ज्यादा उन्हें इस बार ट्रैवल करना पड़ेगा. उन्हें खेलने से ज्यादा यात्रा करने में समय बिताना होगा.

ओपनिंग मैच खेलेगी आरसीबी

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. एक तरफ देखा जाए तो सामने डिफेंडिंग चैंपियन होगी. दूसरी ओर एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी की टीम होगी जो इस बार अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ उतरने वाली है. यही वजह है कि यह सीजन और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है.

Read Also: साल 2025 के लिए टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान घोषित! गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी