Team India: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जब सवाल पूछा गया कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो यशस्वी के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इसका जवाब उन्होंने कुछ यूं दिया जो उलझन पैदा करने वाला था। टीम इंडिया के मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पूरी टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर परिस्थिति में खुद को अलग-अलग भूमिका में ढालने का काम किया। ऐसे में एक बार फिर से उनका नाम सुर्खियों पर ही।
Team India का ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
ये बात सही है कि केएल राहुल जैसा खिलाड़ी हर टीम के पास नहीं होता है। राहुल जैसे बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो खुद को हर परिस्थिति में खुद को किसी भी भूमिका में ढालने से पीछे नहीं हटते हैं। ये वही राहुल हैं जो टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपनिंग करते थे। ओपनर के तौर पर नए खिलाड़ियों को मौका मिला तो राहुल को मिडिल ऑर्डर में धकेल दिया गया, लेकिन उन्होंने यहां पर भी अपने पैर जमा लिए। अब एक बार फिर से चर्चा है कि राहुल BGT में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरेंगे।
एक खिलाड़ी से कितना काम लेगी Team India
विककेटकीपर बल्लेबाज को लेकर सवाल तब उठता है जब उनको खराब फॉर्म का हवाला देकर उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है, जबकि इसमें बहुत हद तक गलती टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट के फैसले की होती है। राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग से लेकर मध्यक्रम में शायद ही कोई पोजीशन हो जिस पर उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की है। एक खिलाड़ी के लिए खास तौर से टेस्ट फॉर्मेट में लगाताक बैटिंग क्रम का बदलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
आखिर किसकी है गलती?
केएल राहुल शुरू से ही एक टॉप ऑर्डर बैटमैन रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी भारतीय टीम में अपनी जगह को फिक्स नहीं रखा है। उन्हें जहां बोला गया वे खेले, लेकिन इन सबसे उनके बैटिंग पर बेशक असर पड़ा, जिससे वे अपने लय से भटके। परिणाम ये हुआ कि उन्हे टीम से ड्रॉप भी होना पड़ा। ऐसे में सवाल उठता है की आखिर यहां गलती किसकी है? मैनेजमेंट को ये सोचना चाहिए कि एक केएल राहुल आखिर कितने काम कराए जा सकते हैं।